अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। नगर निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के मद्देनजर कोर कमेटी की बैठक सोमवार को भाजपा कार्यालय पर सम्पन्न हुई।
बैठक में चुनाव के दृष्टिगत घर-घर सम्पर्क अभियान के साथ मतदाता पुनरीक्षण अभियान को प्राथमिकता देने पर बल दिया गया। पुनरीक्षण में विभिन्न स्तर पर आ रही समस्याओं एवं उनके निदान पर चर्चा हुई। जिले की विभिन्न नगर पंचायतों में बैठकों का दौर चलता रहा। प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री व नगर पालिका चुनाव के प्रभारी राकेश सचान ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी है क्योंकि सरकार का रैपिड सर्वे 20 अक्टूबर तक चलना है। उन्होंने मतदाता सूची में प्रत्येक वार्ड से न्यूनतम 500 वोट बढ़वाने के निर्देश दिए। साथ ही वार्ड स्तर पर चुनाव एवं मतदाता अभियान के संयोजक की सूची को अंतिम रूप दिया। चुनाव तैयारियों का जायजा लिया। कहा कि बीएलओ की शिथिलता बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री अर्चना मिश्रा, जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश, राज्य मंत्री सतीश शर्मा, सांसद उपेंद्र रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, एमएलसी अंगद सिंह, पूर्व विधायक बैजनाथ रावत, संयोजक अरविंद मौर्य, संदीप गुप्ता, प्रमोद तिवारी, विजय आनंद बाजपेई, शशिकांत शुक्ला मौजूद रहे।
Also read