अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी. जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की निर्माण संस्था से जुड़े लोगों की बैठक लेकर समीक्षा कीए संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए। बैठक का सफल संचालन मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने किया।डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने राजकीय मेडिकल कालेज के निर्माण में तेजी लाने और इसे समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। मेडिकल कालेज का निर्माण शासन की शीर्ष प्राथमिकता का कार्य है और इसकी नियमित समीक्षा की जा रही है। प्रत्येक दशा में निर्धारित समय के भीतर निर्माण कार्य पूरा कराया जाए।डीएम ने कहा कि प्रोजेक्ट मैनेजर साइट पर रहें। यदि कहीं मैन पावर कम हो तो अतिरिक्त की व्यवस्था तत्काल हो। कहीं कोई समस्या आ रही हो तो उन्हें तत्काल जानकारी दें। परियोजना की साप्ताहिक प्रगति से भी अवगत कराया जाए।अनावश्यक लेट लतीफी पर जवाबदेही तय कर कार्रवाई की जाएगी। यह व्यापक जनहित की परियोजना हैंए इसमें देरी स्वीकार्य नहीं है। इसे मिशन मोड में लिया जाए। निर्माण कार्य की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए।सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने निर्माणाधीन संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यों को टाइमलाइन के अनुसार पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्य में किसी भी प्रकार की समस्या आए तो तत्काल अवगत कराएं। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष गुप्ताए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ हर्षवर्धनए डॉ ज्योति मेहरोत्राए डीएसटीओ अरविंद कुमारए पीडब्ल्यूडी एक्शईएन अनिल जाटवए सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी लखनऊ संयम सक्सेनाए अवर अभियंता राम तिलक जयसवालए प्रोजेक्ट मैनेजरए एनकेजी इंफ्रा कैलाश जोशीए पीएमसी अनुरोध मौर्या सहित निर्माण संस्था से जुड़े प्रतिनिधि मौजूद रहे।