शहर की सड़कों पर पुलिस रात में करेगी गश्त
इटावा। कोतवाली प्रभारी नवागत इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने चार्ज संभाला और जनता से अपील की है कि नया साल हर्षोल्लास शान्तिपूर्ण तरीके से मनाए।नव वर्ष पर हुड़दंग न मचाये न ही चौराहे पर जमावड़ा न लगाए,शराब पीकर वाहन न चलाये साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे शहर में रात को पुलिस गश्त कर लोगों पर निगाह रखेगी।किसी अराजकतत्व को शहर में हुड़दंग करते पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने नवयुवकों के माता-पिता से अपील की है कि नव वर्ष पर अपने बच्चों को घर पर ही मनाने के लिए प्रेरित करें नव वर्ष में जल्द बाजी में बाहर पार्टी करने से अनहोनी एक्सीडेंट की सम्भावना बढ़ जाती है।