अवधनामा संवाददाता
सफाई कर्मचारी संघ ने सीएम को ज्ञापन भेजकर रखी मांग
देवबंद : (Deoband) उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय एवं राज्य सफाई कर्मचारी संघ एवं राष्ट्र वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा ने लखनऊ में सफाई कर्मचारियों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की। दोनों संगठनों के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
गुरुवार को कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राहुल वाल्मीकि के नेतृत्व में एसडीएम राकेश कुमार के माध्यम से सीएम को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया कि 25 मई को लखनऊ के गोमती नगर में कार की टक्कर से नगर निगम के संविदा सफाई कर्मचारी की मौत हो गई थी। आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया था। इस दौरान पुलिस द्वारा प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किए जाना निंदनीय है। राहुल वाल्मीकि व महामंत्री दीपक चंचल ने मामले की निष्पक्ष जांच करा दोषी पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में मृतक कर्मचारी के परिवार को उचित मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग भी की गई। इस दौरान राजू बिरला, सन्नी वाल्मीकि, राजू कांडा, अविनाश आदि मौजूद रहे।