अवधनामा संवाददाता
भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने आला अधिकारियों को भेजा ज्ञापन
देवबंद(Deoband) : भीम आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव कमल वालिया व उनके साथियों पर हुए हमले के विरोध में देवबंद में भी भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। साथ ही डीएम व एसएसपी को तीन सूत्रीय ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग की।
गुरुवार को भीम आर्मी के प्रदेश प्रभारी दीपक बौद्ध के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिले के आला अधिकारियों को संबोधित ज्ञापन सीओ कार्यालय में दिया। ज्ञापन में कहा गया कि सत्ता पक्ष के कुछ लोगों ने कमल वालिया व उनके साथियों पर बलियाखेड़ी ब्लाक में जानलेवा हमला किया, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। ज्ञापन में कमल वालिया व उनके साथियों पर हमला करने वालों पर तुरंत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजने, कमल वालिया को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने और ब्लाक प्रमुख चुनाव में पारदर्शिता रखते हुए निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की गई। प्रदेश प्रभारी दीपक बौद्ध ने कहा कि भाजपा के लोग नहीं चाहते कि भीम आर्मी समर्थित प्रत्याशी नामांकन दाखिल करे। जबकि चुनाव लड़ना अनुसूचित जाति का भी संवैधानिक अधिकार है। ज्ञापन देने वालों में अमित सिंह, कर्ण सिंह, अजीत सिंह, संजय, साजिद अली, अभिषेक नौटियाल, अतुल आदि शामिल थे।