Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshDevbandकमल वालिया पर हमला करने वालों पर हो कार्रवाई

कमल वालिया पर हमला करने वालों पर हो कार्रवाई

Action should be taken against those who attacked Kamal Walia

अवधनामा संवाददाता

भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने आला अधिकारियों को भेजा ज्ञापन

देवबंद(Deoband) : भीम आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव कमल वालिया व उनके साथियों पर हुए हमले के विरोध में देवबंद में भी भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। साथ ही डीएम व एसएसपी को तीन सूत्रीय ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग की।

गुरुवार को भीम आर्मी के प्रदेश प्रभारी दीपक बौद्ध के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिले के आला अधिकारियों को संबोधित ज्ञापन सीओ कार्यालय में दिया। ज्ञापन में कहा गया कि सत्ता पक्ष के कुछ लोगों ने कमल वालिया व उनके साथियों पर बलियाखेड़ी ब्लाक में जानलेवा हमला कियाजिसमें वह बाल-बाल बच गए।  ज्ञापन में कमल वालिया व उनके साथियों पर हमला करने वालों पर तुरंत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजनेकमल वालिया को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने और ब्लाक प्रमुख चुनाव में पारदर्शिता रखते हुए निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की गई। प्रदेश प्रभारी दीपक बौद्ध ने कहा कि भाजपा के लोग नहीं चाहते कि भीम आर्मी समर्थित प्रत्याशी नामांकन दाखिल करे। जबकि चुनाव लड़ना अनुसूचित जाति का भी संवैधानिक अधिकार है। ज्ञापन देने वालों में अमित सिंहकर्ण सिंहअजीत सिंहसंजयसाजिद अलीअभिषेक नौटियालअतुल आदि शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular