Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeअवैध बालू लदी ट्रकों पर कार्यवाही, 19 ओवरलोड ट्रकें सीज

अवैध बालू लदी ट्रकों पर कार्यवाही, 19 ओवरलोड ट्रकें सीज

 

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। कसया-तमकुहीराज सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध बालू लदी ट्रको पर बुधवार की रात बड़ी कार्यवाही की गई। इस कार्रवाई में अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी तमकुही व्यास नारायण, खनन अधिकारी जितेंद्र शर्मा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मोहम्मद अजीम, एसडीएम कसया गोपाल शर्मा तथा सी ओ कसया की संयुक्त अभियान में कार्रवाई की गई।
बता दें कि एनएच 28 पर बालू से लदी 19 ओवरलोडेड ट्रक पर दबिश दी गई तथा इन ट्रकों को सीज कर दिया गया। 11 ट्रक गोरखपुर, 04 बिहार, 04 बस्ती नंबर के थे। उक्त 04 गाड़ियों मे बालू, अवशेष में मोरम अत्यधिक मात्रा में ओवरलोडेड था तथा इस ताबड़तोड़ कार्यवाही से 03 दर्जन से अधिक ट्रक बिहार सीमा की तरफ भाग गए। खनन अधिकारी जितेंद्र शर्मा द्वारा बताया गया कि द्वारा ट्रकों को सीज कर लिया गया है तथा निर्धारित खनन नियमों के अनुसार उन पर जुर्माना लगाया जाएगा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular