एक्शन एड ने जरूरतमन्द परिवारों को वितरण की राशन सामग्री किट

0
66

Action AidRation kit for distribution to needy families

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर।(Lalitpur) एक्शन एड लखनऊ द्वारा जनपद झांसी के विकास-खण्ड बबीना में समृद्धि परियोजना सहयोग ला-कैक्सिया के तहत प्राथमिक विद्यालय किलचुवारा खुर्द में 10 गांव खजराहा बुजुर्ग, खजराहा खुर्द, सरवाँ, बैदौरा, कोटी, रमपुरा, सफा, सलैयन और दुर्गापुर के 60 लोगों को सरवाँ ग्राम प्रधान अशोक राजपूत और आशा बहू खजराहा खुर्द पुष्पलता राजपूत की अध्यक्षता में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुये निशुल्क सूखा राशन सामग्री किट का वितरण व बैठक की गई।

सर्वप्रथम जिला झांसी इन्वेस्टिगेटर मुकेश कुमार ने एक्शन एड संस्था के कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा उपस्थित लोगों को बताया कि जो परिवार कोविड-19 वैश्विक महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुये हैं और जिनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है या जिन परिवारों ने अपने परिवार के मुखिया को खोया है! इसके अलावा दिव्यांग, निराश्रित, विधवा, विदुर, और जो पलायन करके बाहर मजदूरी करते थे जो अब वापस घर आ गये हैं तथा उनके पास खाने की परेशानी है! ऐसे परिवारों को हमारी संस्था द्वारा सूखा राशन सामग्री किट का वितरण किया जा रहा है। राशन सामग्री किट में 500 ग्राम दूध पाउडर, 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, 1 किलो अरहर दाल, 1 किलो चीनी, 1 किलो नमक, 1 किलो सरसों तेल, 200 ग्राम हल्दी, 200 ग्राम मिर्ची, 200 ग्राम धनियाँ, 4 लाइफबॉय साबुन, 4 घड़ी साबुन, 1 सेनेटरी पैड, 100 मि०ली० सैनिटाइजर और 5 सर्जिकल मास्क प्रत्येक व्यक्ति को दिया गया।

तत्पश्चात उपस्थित ग्राम प्रधान और आशा बहू ने लोगों से मास्क लगाने, उचित दूरी बनाने एवं सार्वजनिक स्थानों पर कम से कम जाने, बार बार हाथ धोने की अपील के साथ लोगों को अपने हर गांव में सभी व्यक्तियों का टीकाकरण कराने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने संस्था द्वारा गांवों में रह रहे लोगों के लिये जो प्रयास किये जा रहे हैं उनकी सराहना की।

राशन सामग्री वितरण के दौरान फील्ड ट्रेनर राघवेंद्र सिंह, असिस्टेंट रिसर्चर एफपीओ संजय कुमार विशेष मार्गदर्शन रीजनल मैनेजर खालिद चौधरी, लीड ट्रेनर राजन सिंह, लाइवलीहुड ट्रेनर राजेन्द्र निगम सहयोग पुष्पेंद्र सिंह, कप्तान सिंह और संचालन फील्ड ट्रेनर प्रमोद कुमार एवं आभार व्यक्त सुभाष राजपूत द्वारा किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here