अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र (Sonbhadra) सोनभद्र में एक्शन एड बच्चों की शिक्षा को लेकर कार्य कर रही हैं लेकिन इस महामारी की वजह से सब कुछ रुक सा गया एक्शन एड ने ऐसे वक्त में गरीब असहाय लोगो की मदद की कभी ड्राई राशन वितरण कर तो कभी कैसा ट्रांसफर करके गरीबो की मदद की गई एक्शन एड नई पहल की जिला समन्वयक निशा क़ुरैशी द्वारा बताया गया अब हम गांव गांव में कैम्प लगा कर लोगो को वैक्सिनेशन के लिए जागरूक कर रहे हैं उनका शरीर का तापमान व ऑक्सीजन लेबल नापा जा रहा है शरीर का तापमान ज्यादा होने पर तुरंत डॉक्टर के लिए सलाह दी जा रही हैं
एक्शन एड व गिब इंडिया द्वारा 5 लीटर के ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स सिटी हास्पिटल सोनभद्र CMO सोनभद्र को रिसिब कराया गया निशा द्वारा ये भी बताया गया कि सोमवार को 15 बड़े 10 लीटर्स वाले ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स भी आजायेंगे अब हमारे जिले में संसाधनों की दिक्कत नही रहेगी CMO सोनभद्र द्वारा बताया गया कि हम तीसरी लहर के लिए भी तैयार है
Also read