एक्शन एड ने 100 जरुरतमंद परिवारों को दी खाद्य सामग्री

0
69

 

Action Aid gave food to 100 needy families

 

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। (Lalitpur) एक्शन एड लखनऊ द्वारा संचालित समृद्धि परियोजना के अंतर्गत जिला ललितपुर के विकासखंड जखौरा के परियोजना क्षेत्र के ग्राम सिलगन, जैरवारा, नैगांव, भरतपुर, धर्मपुरा, एवं अन्य गांव में कोविड-19 आकस्मिक खाद्य सामग्री वितरण की गई. एक्शन एड ललितपुर की टीम ने गांव गांव जाकर ऐसे जरूरतमंद परिवारों का चयन किया जिन को कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान कोई काम नहीं मिल रहा है। ऐसे परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर चुना गया, जो विकलांग है विधवा है एकल एवं असहाय और गरीब हैं। ऐसे लोगों की सूची ललितपुर टीम द्वारा बनाई गई इसके बाद सूची को एक्शन एड लखनऊ भेजा गया एक्शन एड लखनऊ ने तत्काल इस बात को संज्ञान में लेकर पहले चरण में 100 लोगों को कोविड-19 आकस्मिक सहयोग देने का निर्णय लिया।समृद्धि परियोजना के समन्वयक विनय श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में कार्यरत स्वयं सेवी संस्थाओ के द्वारा कोरोना महामारी के इस दौर में जरूरतमंद परिवारों की हर संभव मदद की जाएगी. उन्होंने कहा की अभी प्रथम चरण में एक्शन एड लखनऊ से 100 परिवारों को एक माह के लगभग की खाध्य सामग्री प्रदान की गई. जिसमे आटा, दाल, चावल, नमक, मशाले, तेल, दूध पाउडर, शक्कर के साथ साथ साबुन, सेनेटाईजर, सेनेटरी नेपकिन, आदि वितरित की गई.इस अवसर पर परियोजना समन्वयक विनय श्रीवास्तव, नन्दलाल राजपूत, सीताराम, शिव सिंह, राहुल श्रीवास्तव, रवि झा, कमलेश कुशवाहा, आदि प्रमुख रहे.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here