कांग्रेस ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन, राष्ट्रपति से राहुल के सवालों का जवाब दिलवाये जाने की अपील

0
422

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में अडानी प्रकरण पर पूछे गये सवालों के उत्तर दिलाये जाने का अनुरोध आज कांग्रेसजनों ने जिला प्रशासन के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर किया।
राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जो जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की अगुवाई में खण्ड विकास अधिकारी या उनके प्रतिनिधि के माध्यम से प्रेषित किया गया। उस ज्ञापन में कांग्रेस पार्टी द्वारा जिन प्रश्नों के उत्तर लोकसभा में राहुल जी ने मांगा था उन्हीं का जिक्र हैं। राष्ट्रपति से अनुरोध किया गया हैं कि चूंकि उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर देश के किसी पटल से मिलना असम्भव हैं चूंकि आप देश की प्रथम नागरिक हैं और हमें आशा हैं कि देश में कोई अनहोनी न हो न्याय और देशहित में आप इन प्रश्नों का जिनका जवाब सम्पूर्ण देश जानना चाहता हैं दिलवाने का कष्ट करेंगी। जिला प्रशासन को ज्ञापन प्रेेषित करने वालों में जिला मुख्यालय पर कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन, बंकी के अध्यक्ष अखिलेश वर्मा, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला के साथ विकास खण्ड बंकी में तदोपरान्त विकास खण्ड देवां के अध्यक्ष फरीद अहमद, वरिष्ठ कांग्रेस शहजादे आलम वारसी के साथ विकास खण्ड देवां, हरख अध्यक्ष पुत्तूलाल वर्मा ने विकास खण्ड हरख, मसौली अध्यक्ष महेन्द्रपाल वर्मा ने विकास खण्ड मसौली, कुर्सी अध्यक्ष आमिर अयूब किदवई ने विकास खण्ड कुर्सी, सिद्धौर अध्यक्ष जलालुद्दीन गुड्डू ने विकास खण्ड सिद्धौर, महादेवा अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने विकास खण्ड रामनगर, हैदरगढ़ अध्यक्ष सियाराम यादव ने विकास खण्ड हैदरगढ़, बनीकोडर अध्यक्ष भष्मा प्रसाद मिश्र ने विकास खण्ड बनीकोडर, पूरेडलई अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने विकास खण्ड पूरेडलई में, सिरौलीगौसपुर में ब्लॉक अध्यक्ष अमित त्रिवेदी एवं चित्रा वर्मा ने विकास खण्ड सिरौलीगौसपुर, फतेहपुर में ब्लॉक अध्यक्ष इन्द्रेश वर्मा ने विकास खण्ड फतेहपुर व दरियाबाद में ब्लॉक अध्यक्ष राजू रावत ने विकास खण्ड दरियाबाद एवं त्रिवेदीगंज में ब्लॉक अध्यक्ष सुशील वर्मा व राम प्रताप वर्मा ने विकास खण्ड त्रिवेदीगंज में विकास खण्ड कार्यालय पर कांग्रेसजनो के साथ पहुंचकर गगनभेदी नारों के साथ मौजूद जिला प्रशासन के प्रतिनिधि को ज्ञापन प्रेषित किया।
ज्ञापन प्रेषित करने वालों में मुख्य रूप से मो. मोहसिन, राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, सरजू शर्मा, अजीत वर्मा, श्रीकान्त मिश्रा, अजय रावत, रामहरख रावत, अखिलेश वर्मा, संजीव मिश्रा, रमेश कश्यप, प्रीति शुक्ला, सना शेख, मीरा गौतम, रंजू कुमारी, बिन्दु पाण्डेंय सहित दर्जनों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here