एसीएमओ ने सीएचसी मोतीचक मथौली का किया निरीक्षण

0
166

अवधनामा संवाददाता

मथौली बाजार, कुशीनगर। स्थानीय नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीचक मथौली का मंगलवार की शाम पांच बजे एडिशनल सीएमओ ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान एडिशनल सीएमओ एस एन त्रिपाठी ने सबसे पहले अस्पताल की साफ- सफाई, इमरजेंसी वार्ड, कर्मचारी उपस्थिति पंजिका, ओपीडी रजिस्टर, वैक्सीन रुम, प्रसव कक्ष, लैब, आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमियों को दुरुस्त करने का निर्देश प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ राजेश मद्धेशिया को दिया। इसके साथ ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का भी दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एडिशनल सीएमओ ने सबकुछ ठीक ठाक पाया। इस दौरान डॉ. सुधीर तिवारी, फैजल अब्बास, सुनील कुमार, उदय प्रताप सिंह, प्रिया राय स्टॉफ नर्स, शिवांगी दुबे आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here