ललितपुर। श्रीधनुषधारीजी महाराज गहोई सेवा समिति (रजि.) के तत्वाधान में गहोई दिवस महोत्सव का आयोजन मन्दिर श्रीश्री 1008 श्री धनुषधारीजी महाराज तालाबपुरा में तालबेहट पूर्व अध्यक्ष बुन्देलखण्ड क्षेत्रीय गहोई वैश्य सभा द्वारा द्वारा की गई। मुख्य अतिथि गौसेवा आयोग अध्यक्ष/राज्यमंत्री श्याम बिहारी गुप्ता, विशिष्ट अतिथि प्रदीप सरावगी झांसी, उद्योग व्यापार प्रकल्प गहोई महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय पटवारी तथा संस्थापक वरूण कस्तवार (गोरई वाले) की उपस्थिति रही। शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण व ध्वजगीत से किया। तदोपरान्त छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की वन्दना व स्वागत गीत गायन किया। समिति अध्यक्ष शरद खैरा ने अतिथियों का स्वागत कर कार्यों की आख्या प्रस्तुत की। नवनिर्मित राजकीय मेडीकल कालेज ललितपुर का नामकरण राष्ट्रकवि डा.मैथिलीशरणजी गुप्त के नाम पर किए जाने हेतु मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांग पत्र मुख्य अतिथि को सौंपा। एकल वरिष्ठ गहोई महिला मेवादेवी पत्नी स्व.रामरतन नौगरिया एवं वरिष्ठ गहोई दम्पत्ति सी.एल.गुप्ता, उर्मिला देवी को शाल-श्रीफल एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। समिति संस्थापकों मे से वर्तमान में मौजूद गेंदालाल सावला, ओमप्रकाश लोहिया एवं सी.एल.गुप्ता को भी सम्मानित किया। साथ ही गहोई समाज के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि वरूण कस्तकार, संजय पटवारी व प्रदीप सरावगी ने सभी को गहोई दिवस ने विचार रखे। मुख्य अतिथि श्याम बिहारी गुप्ता ने कहा कि गहोई दिवस की सफलता के लिए लोगों का प्रयास एवं दृढ इच्छा शक्ति से बड़ा लक्ष्य प्राप्त कर सकते है हमें समाज में जो एक जुटता दिख रही है वह अन्य स्थानों की गहोई समाज मे नही मिलती। अध्यक्ष कैलाश नाथ सेठ द्वारा इस कार्यक्रम के लिए गहोई समाज व समिति का आभार जताया। समिति अध्यक्ष ने अतिथियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में अतिथियों के अलावा प्रदीप चौबे, हरीश कपूर, अजय तोमर एड., मनीष अग्रवाल आदि ने भी सम्बोधित किया। संचालन मंत्री कैलाश वरसैंया ने किया। इस दौरान राजाराम गुप्ता, सी.एल.गुप्ता एड., महेश सेठ, ओमप्रकाश लोहिया, सुदामा प्रसाद नौगरैया, विनोद ख्ैारा, बृजकिशोर नौगरैया, अशोक कुरेले, सुरेश विश्वारी, कमलेश कनकने, संजय नौगरैया, अमित, विलास पटैरिया, डा.रामगोपाल साहू, प्रदीप गुप्ता, उदित रावत, मुकेश साहू, राजीव सेठ, बृजेश गुप्ता, राहुल सेठ, प्रदीप नगरिया, अनुपम गुप्ता, सुलभ सुहाने, आशीष सुहाने, मनोज विलैया, रवीन्द्र गुप्ता, दीपक सुहाने, विनय गोपाल सोनी, प्रदीप खैरा नीरज खैरा, सतीश कुरेले, दिनेश कुरेले, वैभव गुप्ता, जयप्रकाश कुरेले, कुशल नौगरैया, अमित वरसैंया, दिलीप नौगरैया, आशीष सावला, सुरेश नौगरैया, जयराम गुप्ता, संजीव लोहिया, विशाल मलैया, नरेन्द्र सेठ, नरेश सेठ, कृष्ण कुमार लोहिया, ओमप्रकाश नौगरैया, दिनेश इन्दुरख्या, महेश सेठ बार, सुनील विश्वारी, स्वदेश सावला, डी.पी.गुप्ता, राजीव नगरिया, अंतरिक्ष खैरा, डा.आकाश खैरा, विकास पिपरसानियां, ओम विजपुरिया, रवि विजपुरिया, निशांत खैरा, संजय विजपुरिया, प्रताप सुहाने, अमित लोहिया, सुनील नगरिया, प्रवीन नगरिया आदि मौजूद रहे।
संगठन की मजबूती एवं दृढ इच्छा शक्ति से ही अभीष्ठ लक्ष्य की प्राप्ति संभव है
Also read