करों की वसूली में तेजी लाकर वसूल का लक्ष्य प्राप्त करें विभागः डीएम

0
138

अवधनामा संवाददाता

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक

बांदा। जिलाधिकारी श्रीमती दीपा रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कर-करेत्तर से सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि करों की वसूली में तेजी लाते हुए लक्ष्य के अनुरूप वसूली करना सुनिश्चित करें। उन्होंने करों की वसूली की समीक्षा करते हुए स्टाम्प देयकों के अन्तर्गत वसूली बढाये जाने के निर्देश ए0आई0जी0 स्टाम्प को दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि स्टाम्प कमी वाले मामलों को चिन्हित करते हुए स्टाम्प देयकों की वसूली की जाए। जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग के करों के वसूली की समीक्षा करते हुए प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने सम्भागीय परिवहन अधिकारी को करों की वूसली बढाते हुए लक्ष्य के अनुरूप वसूली करने तथा बिना लाइसेन्स व बिना नम्बर वाले कोई भी वाहन संचालित न होने पायें, इस हेतु कडी कार्यवाही किये जाने निर्देश दिये। उन्होंने ओवर लोडिंग करने वालों के विरूद्ध भी अभियान चलाकर कडी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग के द्वारा कर वसूली की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि नकली व अवैध शराब की विर्क्री न होने पाये तथा दुकानों की नियमित चेकिंग करायें एवं राजस्व की बढोत्तरी करते हुए लक्ष्य के अनुरूप वसूली कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिये कि जिन गॉवों में सबसे अधिक विद्युत बिलों की वसूली लम्बित है, वहां पर कैम्प लगाकर वसूली की जाए तथा स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को विद्युत सखी के रूप में नियुक्त कर विद्युत देयकों की वसूली करायी जाए। बैठक में उन्होंने व्यापार कर, जल संस्थान, वन, लघु सिंचाई, नगर पालिका/नगर पंचायतों से कर वसूली की समीक्षा करते हुए विभागीय लक्ष्यों के अनुसार राजस्व की वसूली करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने दस बडे बकायेदारों की तहसीलवार वसूली की समीक्षा करते हुए उनसे राजस्व वसूली की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने 05 लाख से ऊपर की आर0सी0 की वसूली उप जिलाधिकारी स्तर से किये जाने एवं इससे नीचे की वसूली का कार्य तहसीलदार स्तर से कराकर आर0सी0 की वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी राजस्व वादों का गुणवत्ता के साथ समय से निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि पुराने राजस्व वादों का प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि लेखपालों के द्वारा सम्बन्धित ग्रामों में भ्रमण कर राजस्व सम्बन्धी कार्यों के निस्तारण की सप्ताहिक समीक्षा की जाए। उन्होंने तहसील स्तर पर अमीनों के द्वारा वसूली कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 उमाकांत त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर नमन, समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं कर-करेत्तर से सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here