Saturday, March 15, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLakhimpurपुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए कोतवाली मे धरने पर बैठे...

पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए कोतवाली मे धरने पर बैठे विधायक सहित कई भाजपा नेता

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी -भाजपा कार्यकर्ता और उनके भतीजे को पकड़कर कोतवाली लाने पर भाजपाई व सदर विधायक भड़क गए और पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए रात में कोतवाली पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। भाजपाइयों का आरोप है कि पुलिस बेवजह भाजपा नेता को पकड़ कर लाई है। कोतवाली पुलिस की कार्यशैली से नाराज शहर विधायक सहित कई भाजपा नेता और परिजन कोतवाली में ही धरने पर बैठ गए। उधर, एसपी ने आरोपी सिपाही को निलंबित करने के आदेश दिए हैं शिवकलोनी निवासी भाजपा कार्यकर्ता विकास शुक्ला ने बताया कि उनके भतीजे से कुछ लोग जनता ढाबे के पास विवाद कर रहे थे। सूचना पर वह भी मौके पर पहुंचे और अपने भतीजे को डांट रहे थे। तभी वहां पुलिस पहुंच गई। पुलिस विकास और उनके भतीजे को कोतवाली पकड़ लाई। इसकी जानकारी मिलते ही भाजपाइयों में रोष व्याप्त हो गया। थोड़ी ही देर में शहर विधायक योगेश वर्मा समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता परिवार वालों के साथ कोतवाली पहुंच गए और हंगामा करने लगे। सदर विधायक योगेश वर्मा व तमाम भाजपाई देखते ही देखते धरने पर बैठ गए और कोतवाली में बवाल शुरू हो गया। देर रात तक कोतवाली में ड्रामा चलता रहा। विकास शुकला का आरोप है कि पुलिस ने उनसे मारपीट की है। उनका कहना है यह बताने के बाद कि वह भाजपा नेता है। इसके बाद उनके साथ मारपीट की गई। मौके पर पहुंचे एसपी संजीव सुमन ने विधायक की शिकायत पर अभद्रता करने के आरोपी सिपाही को निलंबित करने के आदेश दिए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular