नियमों की अवहेलना करने का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता ने दी अनशन की चेतावनी

0
159

 

अवधनामा जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान 

मौदहा हमीरपुर। तहसील में तहसीलदार न्यायालय और उपजिलाधिकारी न्यायालय में पीठासीन अधिकारियों द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए काम करने का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता ने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में अनशन की चेतावनी दी है।
बार काउंसिल के अधिवक्ता ब्रजकिशोर त्रिवेदी ने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया कि उपजिलाधिकारी न्यायालय और तहसीलदार न्यायालय के पीठासीन अधिकारियों द्वारा नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।और नियमों के विपरीत मामलों में निर्णय देने के साथ ही साथ पेशकार द्वारा जबानी तरीके से तारीख नोट करा दी जाती है।इतना ही नहीं बाद में पीठासीन अधिकारी द्वारा मामले को पैरवी में निरस्त कर दिया जाता है।जबकि मांगपत्र की फाइलों को सालों लग जाता है जिससे अधिवक्ता परेशान हैं।इसके साथ ही परवाना, अमल दरामद और दाखिल खारिज जैसे मामले भी समय से नहीं निपटने के कारण मामले लम्बित हो रहे हैं।अधिवक्ता ब्रजकिशोर त्रिवेदी ने पत्र में साफ किया है कि यदि बीस नवम्बर तक कार्यशैली में बदलाव नहीं किया जाता है तो उसके अगले दिन से वह तहसील परिसर में आमरण अनशन शुरू कर देंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here