फतेहपुर में लेखपाल पर आरोप

0
110

अवधनामा संवाददाता

फतेहपुर बाराबंकी। किसान नेता बब्लू ने एसडीएम के सामने रखी लेखपाल को हटाने की मांग प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी के बाराबंकी जिले में दर्जनों ग्रामीणों ने लेखपाल कुलदीप वर्मा पर कार्यों के बदले धनउगाही का आरोप लगाया है।किसान नेता व दर्जनों ग्रामीण आज फतेहपुर तहसील पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन देते हुए दौलतपुर में तैनात लेखपाल कुलदीप वर्मा को हटाने की मांग की। दरअसल लेखपाल कुलदीप वर्मा गांव के लोगों से आय जाति व निवास के नाम पर ग्रामीणों से अवैध धनउगाही करते हैं। पूरा मामला बाराबंकी जिले के फतेहपुर तहसील के दौलतपुर गांव का  हैं जहां लेखपाल कुलदीप वर्मा का दिन प्रतिदिन गांव के लोगों से अवैध धनउगाही का मामला अब तूल पकडता जा रहा हैं आज किसान नेता बबलू यादव अपने दर्जनों साथियों के साथ फतेहपुर तहसील कार्यालय पहुंच कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए लेखपाल के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है साथ ही चेतावनी देते हुए कहा है अगर प्रशासन लेखपाल पर कार्रवाई नहीं करेगा तो आने वाले समय में हम लोग तहसील कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे। अब देखना यह बड़ी बात है कि इस पर अधिकारी कर्मचारी कितनी जल्दी संज्ञान लेते हैं
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here