विभिन्न थाना क्षेत्रों से हुई अभियुक्तो की गिरफ्तारी

0
144

Accused of various police station area arrested

वधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी -(Lakhimpur Kheri) थाना धौरहरा पुलिस द्वारा रपटापुल के पास खेत से गोवध कारित करने की फिराक में 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से  01 अदद बछड़ा, एवं गोवध कारित करने के विभिन्न उपकरणों को बरामद किया गया। बछड़े को अभियुक्तों के चंगुल से छुड़ाकर सकुशल गौशाला में दाखिल कराया गया तथा अभियुक्तों के विरुद्ध थाना धौरहरा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।विवरण गिरफ्तार अभियुक्तगण इस्लाम पुत्र सलारु नि0 रामनगर लहबड़ी थाना धौरहरा खीरीनिसार उर्फ नईम पुत्र सत्तार नि0 रामनगर लहबड़ी थाना धौरहरा आमिर पुत्र अब्दुल वहीद नि0 रामनगर लहबड़ी थाना धौरहरा खीरीथाना निघासन पुलिस द्वारा अभियुक्त बालकराम पुत्र बालिकाप्रसाद नि0 ग्राम जम्हौरा थाना निघासन खीरी को 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। तथा 04 नफर वांछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया, विवरण निम्नवत है-रामू पुत्र मुल्लू नि0 बिचपरी थाना निघासन खीरी (संबंधित मु0अ0सं0 181/21 धारा 272 भादवि0 एवं 60(2) आब0अधि0)अरविन्द पुत्र शिवप्रसाद नि0 लालबोझी थाना निघासन खीरी (संबंधित मु0अ0सं0 181/21 धारा 272 भादवि0 एवं 60(2) आब0अधि0)सुन्दर पुत्र शिवलाल नि0 लालबोझी थाना निघासन खीरी (संबंधित मु0अ0सं0 182/21 धारा 272 भादवि0 व 60(2) आब0अधि0)तीरथराम पुत्र जनार्दन नि0 लालबोझी थाना निघासन खीरी (संबंधित मु0अ0सं0 183/21 धारा 272 भादवि0 एवं 60(2) आब0अधि0) थाना ईसानगर पुलिस द्वारा अ0सं0 3472/20 धारा 498ए/494/506 भादवि0 एवं 3/4 डीपी एक्ट में वारण्टी अभियुक्त सुरेश चौहान पुत्र मौजीलाल चौहान नि0 जेठरा थाना ईसानगर खीरी को गिरफ्तार किया गया  थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 260/21 धारा 379/411/414 भादवि0 से संबंधित कार (वैगन-आर UP 32 CH 4434) बरामद कर अभियुक्तगण  सादाब उर्फ सद्दाम हुसैन पुत्र सलीम नि0 मियागंज थाना बिसवां जपनद सीतापुर  मुख्तार पुत्र हाजी हनीफ नि0 चौधरी मार्केट मोहल्ला कटरा थाना बिसवां जपनद सीतापुर को गिरफ्तार किया गया थाना मितौली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 80/21 धारा 307/452/323/506 भादवि0 में वांछित अभियुक्त रामप्रसाद पुत्र पच्चा नि0 तेंदुआ थाना मितौली खीरी एवं मु0अ0सं0 114/21 धारा 302 भादवि0 में वांछित अभियुक्त दिनेश कुमार पुत्र शिवराम रैदास नि0 गाजीपुर थाना मितौली  को गिरफ्तार किया गया

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here