चिनहट में 14 माह पूर्व हुए केटी ऑक्सीजन प्लांट ब्लास्ट का आरोपी गिरफ्तार

0
62
लखनऊ। सकरीब 14 महीने पहले चिनहट थाना क्षेत्र के देवा रोड पर केटी ऑक्सीजन प्लांट में हुए धमाके का आरोपी इंदिरा नगर गाजीपुर का रहने वाला अतुल मेहरोत्रा चिनहट पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। चिनहट पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए अतुल मेहरोत्रा पर आरोप है कि वो केटी ऑक्सीजन गैस प्लांट पर अप्रशिक्षित कर्मचारियों से जबरन सिलेंडर की रिफलिंग कराता था जिसकी वजह से 5 मई 2021 को प्लांट में जबरदस्त धमाका हुआ इस धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 8 कर्मचारी बुरी तरह से घायल हो गए थे । कोरोना काल में ये धमाका उस समय हुआ था जब लखनऊ सहित पूरे देश में ऑक्सीजन गैस की किल्लत थी और धमाके के समय भी केटी आक्सीजन गैस प्लांट के आसपास ऑक्सीजन सिलेंडर लेने वालों की भीड़ थी । कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में आक्सीजन गैस प्लांट में हुए धमाके में दो लोग जीवन भर के लिए दिव्याग हो गए थे। इस मामले में चिनहट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था मुकदमे का आरोपी इंदिरा नगर गाजीपुर का रहने वाला अतुल मेहरोत्रा लगातार फरार चल रहा था जिसे आज चिनहट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here