Monday, March 3, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhमरम्मत के नाम पर फर्जी रिबोरिंग दिखाकर पैसा हड़पने का आरोप

मरम्मत के नाम पर फर्जी रिबोरिंग दिखाकर पैसा हड़पने का आरोप

 

 

अवधनामा संवाददाता

लालगंज आजमगढ़। ब्लॉक तरवा के अंतर्गत गांव आराजी बगही मे स्थित इंडिया मार्का टू मशीन का नाम मात्र का मरम्मत करवाकर रिबोरिंग दिखाकर फर्जी भुगतान ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा किया गया है, मौके पर ग्रामीण आज भी दूषित पानी पीने के लिए विवश हैंस परिवार मे संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। जानकारी के अनुसार ब्लॉक तरवा के गांव आराजी बगही के निवासी लालबिहारी पुत्र शिवनाथ ने बताया कि इंडिया मार्क का मशीन की रिबोर के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को 6 माह पहले आईजी आरएस में शिकायत दर्ज कराया था तो ब्लाक के कर्मचारी ने मिस्त्री भेजा उसने एक पाइप लगाकर चला गया । उसके बाद भी मशीन से पानी दूषित आ रहा है स जब दोबारा शिकायत किया गया तो पता चला है कि रिबोरिंग दिखाकर पैसा हड़प लिया गया है । उल्लेखनीय है कि इंडिया मार्का टू मशीन की रिबोरिंग के लिए मानक के अनुसार लिए 4 इंच 4 पीस, 80 फुट, 2 इंच पाइप, 10 फुट का फिल्टर,इनकैप, जी आई पाइप, कनेक्टिंग रॉड आदि लगाया जाता है । लालबिहारी ने आरोप लगाया है कि इंडिया मार्का 2 मशीन पर एक पाइप लगाकर गलत तरीके से लगभग 31हजार रूपये का भुगतान करा लिया गया हैं। ब्लॉक मे लूट खसोट से पूरे जनपद में खलबली मची हुई है । इस तरह का विकास विभाग द्वारा खेल खेला जा रहा है। शासन प्रशासन बेखबर है उनके कानों तक भनक नहीं लग रहा है। शिकायत करने पर कर्मचारी आईजीआरएस पर गलत रिपोर्ट लगाकर अधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं । लालविहारी ने आरोप लगाया है कि इसकी जांच जिलाधिकारी किसी सक्षम अधिकारी से कराएं और जल्द से जल्द इंडिया मार्का मशीन की मरम्मत करवाये जिससे परिवार के लोग शुद्ध पानी पीने के लिए मिल सके ।
बिना परमिशन नहीं बिकेंगे पटाखे, चिह्नित स्थान पर ही लगाएंगे पटाखों की दुकान – एस.डी.एम.नवीन प्रसाद

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular