Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaड्यूटी पर तैनात पुलिस वाले को प्रत्याशी के बेटे पर पैसा देने...

ड्यूटी पर तैनात पुलिस वाले को प्रत्याशी के बेटे पर पैसा देने का आरोप, वीडियो हुआ वायरल

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या । रुदौली नगर के मतदान केंद्र नेशनल हायर सेकेंड्री स्कूल में दोपहर को रुदौली नगरपालिका की मखदूम साहब वार्ड की सभासद निर्दल प्रत्याशी शहनाज बानो के बेटे पर पैसा बांटने का आरोप विपक्षी प्रत्याशी के समर्थक ने लगाया जिसका वीडियो भी वायरल हो गया।जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें पुलिस वाले को पैसा देते हुए नहीं दिख रहा है लेकिन पैसा वापस करते हुए दिखाई दे रहा है। इसको लेकर दोनों प्रत्याशियों में तू तू मैं मैं भी हो गई। निर्दल प्रत्याशी शाहनाज बानो ने बताया कि मौके पर मैं भी मौजूद थी। गेट पर तैनात पुलिस कर्मी को पैसा देने से मुझे कोई लाभ नहीं है। उन्होंने पुलिस को पैसा देने की बात से इनकार किया है।
रुदौली कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर जानकारी की तो ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी ने बताया कि ये पैसा जमीन पर पड़ा था जिसे मैंने उठा लिया था जिसका वीडियो किसी ने बनाकर प्रत्याशी के बेटे पर पैसा देने का आरोप लगाया तब मैंने उसका पैसा वापस कर दिया। पैसा लेने का आरोप निराधार है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular