कूटरचित तरिके से जमीन बैनाम कराने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

0
206

अवधनामा संवाददाता

मुबारकपुर,आजमगढ़ । वादिनी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया कि ग्राम फखरूद्दीनपुर स्थित वादिनी मुकदमा के कुल 9 बिस्वा जमीन को वादिनी के पति रविन्द्र पुत्र स्व0 बदरी निवासी ग्राम फखरूद्दीनपुर जनपद आजमगढ़ से धोखाधड़ी करके कूटरचित तरीके से कूटरचित चेक देकर अभियुक्त बबलू भारती पुत्र फौजदार राम निवासी ग्राम चकतगे थाना मुबारकपुर द्वारा रजिस्ट्री करा लिया गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 166/2023 धारा 406/420/467/468/471 भादवि0 बनाम बबलू भारती पुत्र फौजदार राम निवासी ग्राम चकतगे थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
आज उ0नि0 अखिलेश कुमार चौबे मय हमराह द्वारा मुकमदा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त बबलू भारती पुत्र फौजदार राम निवासी ग्राम चकतगे थाना मुबारकपुर को उसके घर ग्राम चकतगे से गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here