जाति सूचक कहकर धार्मिक स्थल से खदेड़ने का आरोप

0
47

Accused of expelling from religious place by saying caste indicator

अवधनामा संवाददाता

ग्रामीणों ने एसएसपी को सौंपा षिकायती पत्र

सहारनपुर(Saharanpur)। धार्मिक स्थल पर दलित समाज के लोगों को रोक दिये जाने के मामले को लेकर आज ग्रामीण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिले और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की।

थाना रामपुर मनिहारान के ग्राम भांकला निवासी ग्रामीण आज पुलिस लाइन स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंचे और एसएसपी से भेंट कर सौंपे शिकायती पत्र में बताया कि गुर्जर समाज के लोगांे द्वारा कुछ समय पूर्व ग्राम समाज की आधे से अधिक भूमि पर गोगा म्हाड़ी का निर्माण करा दिया गया था और इस पर गांव के दलित समाज के लोगों ने भी कई वर्ष पूर्व ग्रामीणों के सहयोग से उक्त भूमि के समीप गुरू रविदास मंदिर एवं बाबा साहेब डाॅ.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी थी। दलित समाज के लोगों का आरोप है कि जब भी मंदिर में साफ-सफाई व पूजा करने जाते है तो गुर्जर समाज के लोग उन्हें अपमान जनक शब्दों से गाली गलौच करते है। उन्हांेने बताया कि निवर्तमान विधायक रविन्द्र मोल्हू व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन चैधरी की मौजूदगी में डाॅ.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का उद्घाटन भी किया गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि छह जुलाई को लगभग प्रातः 9 बजे वह लोग मंदिर मंे साफ-सफाई व पूजा करने पहुंचे, तो गुर्जर समाज के गोपाल, लीलू उर्फ बच्चा, अजय, संजय, अवनीश आदि ने समाज के लोगों को मंदिर प्रांगण से निकाल उन्हें जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर मारपीट की और मंदिर से बाहर करते हुए कहा कि यदि वह दोबारा यहां पहुंचे, तो रविदास मंदिर व डाॅ.अम्बेडकर की प्रतिमा को तोड़कर तुम्हे जेल भिजवा देंगे। उन्होंने एसएसपी से मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाये, ताकि गांव मंे शांति भंग न हो और तनाव की स्थिति पैदा न हो सकें। इस दौरान राजकुमार, प्रदीप, सागर, मोनी, राजेश कुमार, मुंगेश कुमार, करेशन, रामकुमार, बिट्टू कुमार, सुमेर, जगपाल आदि मौजूद रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here