इनामी गो तस्कर मुठभेड़ में गिरफ्तार

0
102

पुलिस को चकमा देकर मौके से दूसरा साथी फरार, पुलिस टीम गठित कर गिरफ्तारी के लिए दी जा रही दबिश

जलालपुर थाना अंतर्गत रविवार देर रात जलालपुर व केराकत की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में गौकशी का 25 हजार का इनामी अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए कब्जे से चोरी बाइक, तमंचा, कारतूस व 1120 रुपये नकद बरामद किए हैं।

जनपद में पुलिस अधीक्षक डाॅ अजय पाल शर्मा द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी केराकत देवेश सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष जलालपुर पुलिस बीती रात जलालपुर चौराहे पर संदिग्ध वाहन, व्यक्ति की चेकिंग कर रही थी।एएसपी बृजेश कुमार ने बताया कि जलालपुर पुलिस जब चेकिंग कर रही थी तभी एक बाइक दो व्यक्ति जौनपुर के तरफ से तेज गति से आते दिखाई दिए। पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार थाना गद्दी की तरफ मोड़कर तेज गति से भागने लगे। शक के आधार पर पुलिस ने पीछा किया ताे उन्हाेंने

फायरिंग कर दी। इस पर कन्ट्रोल के माध्यम से मैसेज कर केराकत थाना के प्रभारी निरीक्षक फोर्स के साथ माैके पर पहुंच गए। इस बीच मोटरसाइकिल सवार दोनों बदमाशाें पुलिस से घिरने पर ग्राम हरीपुर के तरफ मुड़ कर भागने का प्रयास करते हुए गाेलीबारी की जाने लगी। बदमाशाें की एक गोली काेतवाल जलालपुर की बी.पी. जैकेट के दाहिने तरफ सीने के नीचे आकर लगी। इस पर चौकी इंचार्ज विद्यासागर सिंह ने सरकारी पिस्टल से फायर किया गया।

एएसपी ने बताया कि बदमाशाें की तरफ फायरिंग बन्द हाेने पर पुलिस माैके पर पहुंची ताे देखा कि एक बदमाश घायल हालत में पड़ा है। पूछताछ में उसने अपना

विनोद कुमार शर्मा (32) पुत्र काशीराम निवासी मीरपुर थाना रौनाही जनपद फैजाबाद बताया। उसने साथी रजनीश यादव पुत्र अरविन्द यादव निवासी मोहिद्दिनपुर जहीरगंज थाना पुराकलन्दर जनपद फैजाबाद के भागने की जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाशा 25 हजार का इनामी गाे तस्कर है। उसे

घायल हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फरार साथी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर भेजी गई हैं। मामले में अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here