अप्रैल माह में खेत में पड़े भूसे और पराली जलाने के साथ गाली-गलौज करने के आरोप में पुलिस ने दलित उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है।
ग्राम अरतरा निवासी सुरेश पुत्र भागीरथ ने तहरीर में बताया कि ग्राम बिरखेरा, थाना सुमेरपुर निवासी बापू यादव पुत्र बलबीर, जो कुछ समय से अरतरा में ही रहता है, फसल कटने के बाद पराली का भूसा बना रहा था।
आरोप है कि उसके भूसे के पास बीड़ी पीकर फेंकने से आग लग गई, जिससे उसका भूसा और आसपास की पराली जल गई।
शिकायत करने पर आरोपी ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





