पंजाब से मारपीट का आरोपित गिरफ्तार, पुलिस ने चौथे अभियुक्त को दबोचा

0
125

पुलिस ने 21 अगस्त को हुई मारपीट की घटना के फरार चौथे आरोपित को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पहले ही तीन आरोपिताें को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

घटना चिड़ोवाली, देहरादून के निवासी सचिन मल्ल द्वारा थाना राजपुर में एफआईआर दर्ज कराई गई थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके जीजा अनिल सिंह और भाई सरेंद्र मल्ल पर कालागांव व कृषाली चौक के पास 10-15 अज्ञात व्यक्तियों ने हमला किया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित की। टीम ने 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और 800 से अधिक लोगों से पूछताछ की। इन प्रयासों के बाद सुनील कुमार, नमन सिंह और शिशिर अधिकारी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था।

पुलिस ने अब फरार चल रहे चौथे अभियुक्त विक्की को भी पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम में उप-निरीक्षक शोएब अली और कांस्टेबल विशाल शामिल थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here