अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी – (Lakhimpur Kheri) विभिन्न थानों द्वारा अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं निष्कर्षण की रोकथाम हेतु वृहद स्तर पर सघन अभियान चलाया गया अभियान के दौरान जनपद के विभिन्न थानों द्वारा कार्यवाही करते हुए 40 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 40 अभियोग पंजीकृत किये गये। 25 अवैध शराब भट्ठी सहित 1,250 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी। साथ ही मौके पर 25,000 लीटर लहन नष्ट किया गया। अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर गिरफ्तारी एवं बरामदगी निरन्तर प्रचलित रहेगीं 1250 लीटर अवैध कच्ची शराब ड्रम , पतीला व अवैध शराब बनाने के उपकरण आदि थाना मितौली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम झाउपुर के पास खेत में एक अज्ञात शव बरामद हुआ। शव की शिनाख्त प्रहलाद पुत्र रामनिवास निवासी अवधपुर थाना मितौली के रुप में हुई मृतक के भाई महेन्द्र पुत्र रामनिवास की तहरीर के आधार पर थाना मितौली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया विवेचना से पाया गया कि मृतक प्रहलाद की पत्नी किस्मति उर्फ सीमा द्वारा अपने प्रेमी इन्द्रपाल गौतम व उसके भांजे अनुज उर्फ पप्पू के साथ योजना तैयार कर अपने पति प्रहलाद की हत्या करवाकर शव को खेत में डाल दिया था। अभियुक्ता किस्मति उर्फ सीमा को दिनांक 13.05.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है अभियुक्तगण इन्द्रपाल गौतम पुत्र मगरे नि0 बम्भिया थाना मितौली अनुज उर्फ पप्पूलाल पुत्र शिवप्रसाद नि0 बिहारीपुर थाना हैदराबाद जनपद खीरी को आज दिनांक 18.05.2021 को गिरफ्तार किया गया हैं पूछताछ से अभियुक्तगण द्वारा जुर्म इकबाल करते हुए बताया कि दिनांक 06.05.2021 को मृतक प्रहलाद को दावत के बहाने बुलाकर साथ में घूमा-फिराकर झाउपुर लाकर गम्छे से उसका गला घोटकर हत्या कर दी एवं शव को छिपाने के उद्देश्य से खेत में डाल दिया था एक जागरूक नागरिक के माध्यम से आज दिनांक 18.05.2021 को पुलिस को एक वीडियो क्लिप प्राप्त हुई जिसमें एक 10 वर्षीय बालक को अवैध शराब बिक्री करते हुए दर्शाया गया है। थाना निघासन पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नाबालिग की पहचान करके यह जानकारी प्राप्त की गई कि बच्चे के अभिभावकों द्वारा बच्चे से जानबूझकर यह अपराध कराया जा रहा है। पुलिस द्वारा दी गई दबिश में बच्चे के पिता एवं मामा को ग्राम कृपाकुंड में उनके घर से गिरफ्तार किया गया और उनकी निशानदेही पर 115 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई और लगभग 450 लीटर लहन नष्ट किया गया हैप्रकरण में थाना निघासन पर भारतीय दण्ड संहिता, आबकारी अधिनियम एवं जे0जे0 एक्ट की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करके अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। रेस्क्यू किए गए नाबालिग की देखभाल और संरक्षण की जरूरत को गंभीरता से समझते हुए, उसे नियमानुसार बाल कल्याण समिति, लखीमपुर खीरी के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है, जहां पर उसके बेहतरी एवं उज्जवल भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए उचित निर्णय लिया जाएगा