3500 करोड़ के बाइक बोट घोटाले का आरोपी लखनऊ से गिरफ्तार

0
72

Accused of 3500 crore bike boat scam arrested from Lucknow

लखनऊ। (Lucknow) उत्तर प्रदेश (UP) एसटीएफ (STF) की टीम के साथ आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने काफी चर्चा में चल रहे 3500 करोड़ के बाइक बोट घोटाले के मास्टरमाइंड के साथी हिंदी न्यूज चैनल के मालिक बीएन तिवारी (BN Tiwari ) को लखनऊ (Lucknow)  से गुरुवार (Thursday ) को गिरफ्तार किया है। बीएन तिवारी लाइव टुडे न्यूज चैनल का मालिक भी है। बीएन तिवारी (BN Tiwari ) पर प्रदेश के इस बड़े घोटाले में करोड़ों की हेराफेरी का आरोप है। तिवारी (Tiwari ) को गिरफ्तार करने के बाद अब नोएडा (Noida) में पेश किया जाएगा।

बाइक बैंक घोटाले के आरोपी 50 हजार के इनामी बीएन तिवारी (BN Tiwari ) को गोमती नगर से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उत्तर प्रदेश एसटीएफ (STF) की टीम उससे पूछताछ कर रही है। बीएन तिवारी (BN Tiwari ) के खिलाफ नोएडा (Noida) में बाइक बोट घोटाले में दो दर्जन से अधिक एफआईआर (FIR) में से दो में आरोप पत्र भी दाखिल है।  नोएडा (Noida) के साथ लखनऊ में भी बीएन तिवारी (BN Tiwari ) पर बाइक बोट घोटाले की एक एफआईआर (FIR) दर्ज है। लंबे समय से फरार चल रहे बीएन तिवारी (BN Tiwari ) को यूपी एसटीएफ (STF) ने आज दबोच लिया। अब उसे नोएडा (Noida)  के दादरी थाने में पेश किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश एसटीएफ (STF)  ने 3500 करोड़ रुपया के बाइक बोट घोटाले में सबसे बड़ी गिरफ्तारी की है। एसटीएफ (STF) ने आज बीएन तिवारी तिवारी (BN Tiwari ) को गिरफ्तार किया है। इस बड़े घोटाले में अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस ने भारी व्यवधानों के बाद भी आखिरकार बीएन तिवारी (BN Tiwari ) को गिरफ्तार किया है। 3500 करोड़ के बाइक बोट घोटाले के सरगना बीएन तिवारी (BN Tiwari ) पर 50 हजार रुपया का इनाम भी घोषित किया गया था। इस बड़े घोटाले की जांच उत्तर प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा कर रही है। इससे पहले नोएडा (Noida) के चॢचत बाइक बोट घोटाले को लेकर ईडी ने बीते शनिवार को बीएन तिवारी (BN Tiwari )  और उनके बेटे कुश तिवारी के लखनऊ (Lucknow) में कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। ईडी की टीम ने गोमतीनगर (Gomtinagar) और पारा क्षेत्र में छापेमारी की। बोट बाइक घोटाले को लेकर ईडी ने निजी चैनल के मालिक के घर पर छापेमारी की तो वहीं ईडी की दूसरी टीम चैनल के दफ्तर पर भी पहुंची थी।  नोएडा (Noida) बाइक बोट घोटाले में बीएन तिवारी (BN Tiwari )  के साथ बसपा नेता रहे संजय भाटी को मास्टरमाइंड भी माना जा रहा है।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here