01 किलो 100 ग्राम अवैध गांजे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

0
143

 

 

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी .थाना फरधान पुलिस द्वारा गस्त व चैकिंग के दौरान अभियुक्त गोपाली पुत्र दूजई निवासी घुटना बुजुर्ग थाना फरधान जनपद खीरी को 01 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद करके ग्राम कैमहरा से गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के संबंध में थाना फरधान पर मु0अ0सं0 332ध्2022 धारा 8ध्20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान न्यायालय भेजा जा रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here