प्लाट दिलाने का प्रलोभन देकर ठगी करने वाले अभियुक्त अभियुक्ता गिरफ्तार

0
78

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी। थाना मितौली पुलिस टीम द्वारा महिला आरक्षी गायत्री वर्मा (थाना मितौली) को लखनऊ में प्लाट दिलाने का प्रलोभन देकर ठगी करने से संबंधित मु0अ0सं0 417/22 धारा 419/420/406/504/506 भादवि का सफल अनावरण करते हुए मुखबिर की सूचना पर मुख्य अभियुक्त 1.राजन वर्मा पुत्र वीरेन्द्रपाल वर्मा निवासी ग्राम गढ़ी मिदनिया थाना कोतवाली सदर एवं उसकी साथी अभियुक्ता 2.महिला आरक्षी शालिनी कटियार पुत्री छुन्नालाल निवासी साहबपुर थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात को कस्ता चौराहे के पास सीतापुर रोड से गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से आर्थिक लाभ के लिए ठगी करने हेतु फर्जी दस्तावेज के रूप में पुलिस का फर्जी आई कार्ड एवं अभियुक्त राजन वर्मा उपरोक्त का वर्दी वाली फोटो एवं दोनों अभियुक्तों का एक संयुक्त फोटो बरामद हुआ है। जिसके संबंध में अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना मितौली पर मु0अ0सं0 421/22 धारा 171/419/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत करके अभियुक्तों का चालान न्यायालय भेजा गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here