जान से मारने की नीयत से फायर झोंकने का आरोप

0
150

अवधनामा संवाददाता

पीड़ित युवक ने परिजनों के साथ एसपी को भेजा शिकायती पत्र

ललितपुर। थाना बानपुर क्षेत्र के ग्राम सुनवाहा निवासी विवेक राजा परमार पुत्र स्व.निहाल सिंह ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र भेजते हुये सही धाराओं में एफआईआर दर्ज किये जाने और परिवार की जानमाल की सुरक्षा कराये जाने की गुहार लगायी है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजते हुये विवेक राजा परमार ने बताया कि बीती 25 मार्च को जब वह अपने भाई रूद्र प्रताप के घर का किराने का सामान लेने के लिए पास में स्थित सूर्यप्रताप की दुकान पर गया हुआ था कि तभी गांव के पूर्व प्रधान छत्रपाल सिंह का पुत्र क्रिस राजा अवैध असलहा लेकर आया और गालियां देने लगा। पीड़ित ने बताया कि असलहा देखकर भयभीत हो गया और वापस घर आ रहा था, वह गांव के ही संजू राजा की दुकान पर सामान लेने के लिए रूका तो पीछे से आये क्रिस राजा ने उसे जान से मारने की नीयत से असलहा उसकी ओर करते हुये जान से मारने की धमकी देने लगा। आरोप है कि क्रिस राजा ने देखते ही देखते असलहा से फायर कर दिया, जिसमें वह बाल-बाल बच गया। गोली चलने की आवाज सुनकर भूपेन्द्र राजा पुत्र हम्मीर सिंह व उसका भाई रूद्रप्रताप सिंह मौके पर आ पहुंचे, जिन्होंने यह घटनाक्रम देखा। आरोप है कि क्रिस राजा ने उसे फिर से जान से मारने की धमकी दी और भाग गया। पीड़ित ने बताया कि मामले की शिकायत दर्ज कराने के लिए वह थाना बानपुर पहुंचा, जहां पुलिस ने अपने अनुसार प्रार्थना पत्र बनवाकर धारा 504, 506 में एफआईआर दर्ज कर ली और रात अधिक होने के कारण सुबह कार्यवाही करने का आश्वासन देकर चलता कर दिया। पीड़ित विवेक राजा ने बताया कि उसके पिता गांव में पूर्व प्रधान रहे हैं, जिसके चलते वह शातिर बदमाश है और उससे वह रंजिश रखता है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच करायी जाकर सही धाराओं में एफआईआर दर्ज कराये जाने और उसकी व परिवारजनों के जानमाल की सुरक्षा कराये जाने की गुहार लगायी है।
पुलिस ने यह किया दर्ज मामला
सुनवाहा निवासी विवेक राजा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती 25 मार्च की रात करीब 7.30 बजे जब वह गांव में स्थित संजू राजा की दुकान पर सामान लेने गया हुआ था कि तभी गांव के क्रस राजा पुत्र छत्रपाल सिंह ठाकुर मिले और बिना कारण गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि विरोध करने पर क्रस राजा ने हवाई फायर कर दिया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर भागे, जिन्हें आता देख क्रस राजा जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया। पुलिस ने विवेक राजा की तहरीर पर क्रस राजा के खिलाफ धारा 504, 506 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here