डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। शासन के मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर के निर्देश पर तहसील क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से विभिन्न गांवों में किसान पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत गांव में कृषि विभाग द्वारा लगाई जा रहे फार्मर्स स्कूल शिविर में किसान सम्मन निधि के अंतर्गत पंजीयन के उपरांत केवाईसी कृषि के संबंध में किसानों को दी जा रही।
मंगलवार को डुमरियागंज तहसील अंतर्गत लगाए गए कैंप के दौरान लगभग तीन सौ से अधिक किसानों का पंजीकरण कर लिया गया है और उनकी किसान सम्मान निधि योजना के तहत केवाईसी भी पूरी कर ली गई है। इस दौरान तहसील के आधा दर्जन से अधिक गांवों में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान खरौली, परसा हुसैन, सादुल्लापुर, अंबिकेश सिंह, बिशनपुर, हरि देवी लाल गिरी, धनोहरी, आनंद गौतम, बेवा मुस्तफा और विवेक कुमार आदि गांवों में लेखपालों ने फार्मर रजिस्ट्री कैंप लगाकर किसानों को आवश्यक जानकारी दी।क्षेत्र में लगाए गए शिविरों का नायब तहसीलदार डुमरियागंज महबूब आलम ने निरीक्षण कर बताया कि किसान पाठशाला का मुख्य उद्देश्य किसानों को खेती से जुड़ी नवीनतम तकनीकों, सरकार की विभिन्न योजनाओं और कृषि ऋण आदि के बारे में जानकारी देना है। इस पहल से किसानों को आधुनिक खेती के तरीके अपनाने में मदद मिलेगी और उनकी आय में वृद्धि होगी। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Also read