लेखपाल के पति ने महजरनामा देकर की कार्रवाई की मांग

0
67

शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ तहसील में तैनात लेखपाल संध्या पाण्डेय के पति ॠषभ सिंह ने शनिवार को तहसीलदार शोहरतगढ़ को महजरनामा देकर बताया है कि उनके ऊपर ग्राम प्रधान द्वारा लगाया गया आरोप गलत है। उन्होंने प्रार्थना पत्र निरस्त करने एवं शिकायतकर्ता के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। लेखपाल के पति ऋषभ सिंह ने ग्रामीणों का वीडियो रिकॉर्डिंग व हस्ताक्षर,अंगूठा लगवा कर महजरनामा देकर बताया कि शोहरतगढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत मदरहना जुनूबी के प्रधान व ग्रामीण गंगाराम, संजय पाण्डेय अपने अन्य साथियों द्वारा 25 फरवरी को सरकारी आवास दिलाने के नाम पर पैसा मांगने की शिकायत मेरे खिलाफ की थी। शिकायत झूठा है।मैं लेखपाल संध्या पाण्डेय का पति होने के कारण उन्हें अपने साथ लेकर गांव में जाना पड़ता है। ग्राम प्रधान अपने सगे संबंधियों को प्रधानमंत्री आवास का अनुचित लाभ दिलाने हेतु मुझ पर दबाव बना रहे हैं। इस संबंध में तहसीलदार शोहरतगढ़ अजय कुमार ने बताया कि लेखपाल के पति ॠषभ सिंह ने एक महजरनामा दिया है।इसकी जांच कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here