सुल्तानपुर।लेखपाल वाहिद अहमद तहसील सदर के प्रतापपुर, भड़रा,परशुरामपुर में पिछले कई वर्षों से तैनात रहे हैं। इनके द्वारा जनसुनवाई आइजीआरएस पोर्टल पर ही शिकायतों के निपटारे में पीड़ितों के ही खिलाफ गलत रिपोर्टिंग पाए जाने के चलते इनको सस्पेंड किया गया है।इनके द्वारा मुख्य रूप से पत्रकार रामानंद मिश्र के मामले में व प्रतापपुर निवासी मृतक राम बरन मिश्र की करीब दो वर्ष पहले मौत हो गई थी ,मोटी रकम के चक्कर में हीलाहवाली कर रहे थे।जबकि योगी सरकार का निर्देश था कि स्वत वारिसानो का नाम जांच कर दर्ज किया जाय।
लेकिन हद तो तब है जब पखवारे भर पहले से रामबरन के वारिसान शुभम मिश्र समेत दोनों भाई आनलाइन आवेदन किए फिर भी बाहर रहने का हवाला देकर खारिज कर दिए।जबकि कोई कही रहे पैतृक संपत्ति में नाम दर्ज होगा।शिकायत तहसीलदार सदर हृदयराम तिवारी से की गई लेकिन मनबढ़ लेखपाल ने नाम खतौनी में दर्ज नहीं किया।एसडीएम सदर ने शिकायत पर निलंबित कर दिया है।