जवाबदेही तय होनी चाहिए डेनियल पर्ल की हत्या जैसे अपराधों के लिए

0
84

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस (Antonio Gutares)  का प्रतिनिधित्व कर रहे एक वरिष्ठ अधिकारी ने अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल  (Daniel pearl ) की 2002 में की गई नृशंस हत्या (Brutal murder) में शामिल लोगों को बरी किए जाने पर चिंता जताते हुए कहा कि इस प्रकार के अपराधों की जवाबदेही (Accountability)  तय करना महत्वपूर्ण  (Important ) है।

कराची (Karachi)  में 2002 में ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल (The Wall Street Journal)  के दक्षिण एशिया ब्यूरो प्रमुख पर्ल (Pearl Head of South Asia Bureau) (38) का उस समय अपहरण कर लिया गया था, जब वह पाकिस्तान  (Pakistan ) की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) और अलकायदा (al Qaeda ) के बीच संबंधों पर एक खबर (News ) के लिए जानकारी लेरहे थे। इसके बाद उनकी हत्या कर दी गई थी।

पाकिस्तान (Pakistan ) के उच्चतम न्यायालय  (Supreme court ) ने ब्रिटेन  (Britain ) में जन्मे अलकायदा  (al Qaeda ) के आतंकवादी अहमद उमर सईद शेख (Ahmed Omar Saeed Sheikh ) को पर्ल (Pearl ) के अपहरण और हत्या मामले में बरी किये जाने के खिलाफ दाखिल अपीलों को बृहस्पतिवार (Thursday)  को खारिज (Dismissed) कर दिया था। उच्चतम न्यायालय  (Supreme court ) ने इस सनसनीखेज (Sensational)  मामले में शेख (Sheikh)  को रिहा करने का आदेश 9 Order ) भी दिया था।

उच्चतम न्यायालय (Supreme court ) ने पर्ल (Pearl )  के अपहरण और हत्या में शामिल होने के लिए आजीवन कारावास  (Life imprisonment ) की सजा काट रहे तीन अन्य फहाद नसीम, (Fahad Naseem ) शेख आदिल  (Sheikh adil ) और सलमान साकिब  (Salman Saqib ) को भी रिहा करने का आदेश दिया। शेख  (Sheikh)  को बरी किए जाने संबंधी एक प्रश्न का उत्तर देते हुए संयुक्त राष्ट्र  (United Nations ) प्रमुख के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक (Stefan Dujaric ) ने शुक्रवार ( Friday)  को कहा, ”इस प्रकार के अपराधों के लिए जवाबदेही तय किया जाना महत्वपूर्ण (Important ) है।”

अमेरिकी पत्रकार (American journalist)  के परिवार  (family ) ने इस फैसले की निंदा (Condemnation ) करते हुए कहा कि न्याय (judgment)  का पूरी तरह से मजाक  (joke ) बना दिया गया है। अमेरिका (America ) ने भी इस फैसले की आलोचना (Criticism)  की है। व्हाइट हाउस  ( White House)  की प्रेस सचिव जेन साकी  (Jen Saki)  ने पर्ल  (Pearl ) के परिवार के लिए न्याय सुनिश्चित करने की नए बाइडन प्रशासन  (Biden administration ) की प्रतिबद्धता  (commitment)  को रेखांकित  (Underlined)  किया।

अमेरिका के विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकन (Tony blinken)  ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी  (Shah Mehmood Qureshi ) से फोन पर बातचीत की और अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल (Daniel pearl)  की हत्या के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों की जवाबदेही तय किए जाने पर चर्चा की

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here