एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार जनपद खीरी पहुंची अंजू प्रजापति

0
94

According to the one-day tour program, Anju Prajapati reached Kheri district

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) -उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति अपने निर्धारित एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार जनपद खीरी पहुंची। जहां उनके जनपद आगमन पर डीपीओ संजय कुमार निगम ने उनका स्वागत किया आयोग की सदस्य श्रीमती अंजू प्रजापति ने जिला महिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरधान, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओयल में महिलाओं की चिकित्सीय स्थिति की जमीनी जानकारी ली। रोगों से पीड़ित महिलाओं को उपलब्ध कराए जा रहे उपचार व्यवस्था का अनुश्रवण भी किया। कोविड-19 से बचाव हेतु टीकाकरण में महिलाओं की वस्तुस्थिति जाना जिला महिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने  सीएमएस डॉ. ज्योति मल्होत्रा को निर्देश दिये कि कोविड संक्रमित महिला के प्रसव हेतु एक पृथक वार्ड तैयार रखा जाए, ताकि संक्रमित महिला का सुरक्षित प्रसव हो सके। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय परिसर में साफ सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिए निर्देश दिए इसके बाद उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अंजू प्रजापति ने आपकी सखी-वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की पड़ताल की। उन्होंने केंद्र प्रशासिका रश्मि चौबे से वन स्टॉप सेंटर द्वारा रेस्क्यू किए गए प्रकरणों की विस्तृत जानकारी ली।

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने की महिला जनसुनवाई

कलेक्ट्रेट स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा व दहेज संबंधी 07 मामलों की सुनवाई की। उन्होंने फरियादियों को हर संभव मदद मुहैया कराए जाने के संबंध में आश्वस्त किया। सुनवाई के दौरान प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए उन्होंने बताया कि उत्पीड़न का शिकार कोई भी महिला व बालिका महिला जनसुनवाई में समस्याओं का त्वरित निदान पा सकती है। महिला उत्पीड़न की रोकथाम व पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने के उद्देश्य से जिले में ही इस महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here