पत्रकार सरोज के ब्रह्मभोज में पहुंच एबीपीएसएस प्रदेश अध्यक्ष ने परिजनों को दी ढांढस

0
125

अमेठी। लखनऊ के पत्रकार और अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति (एबीबीएएसएस) के प्रदेश महासचिव रहे स्वर्गीय मुरली मनोहर सरोज के ब्रह्मभोज में पहुंच कर प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह ने परिजनों को दी ढांढस।
विगत 22 दिसंबर को आगरा के पास एक दुखद मार्ग दुर्घटना में पत्रकार सरोज और उनकी पत्नी सासु तथा साली का घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी जिनका ब्रह्म भोज 3 जनवरी को अमेठी जिला अंतर्गत निकट गौरीगंज (रैकवार पुरवा) स्थित सरोज के पैतृक गांव में किया गया। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह को देख सरोज के बच्चे उनसे से लिपट गए। श्री सिंह ने परिजनों को ढाढस देते हुए अपने हाथों से दोनों बच्चों को खाना खिलाया। सरोज की बीमार बूढ़ी मां सहित उनके सभी परिजनों सांत्वना दी।
श्री सिंह ने बताया है कि मुख्यमंत्री को एक पत्र देकर पत्रकार सरोज के दोनों बच्चों व बीमार मां के परवरिश के लिए आर्थिक मदद की मांग की गई है।
इस मौके पर अमेठी व लखनऊ जिले के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों से तमाम मीडिया कर्मी पहुंचे थे। ब्रह्म भोज में पहुंचे सभी गणमान्य व्यक्तियों ने स्वर्गीय मुरली मनोहर सरोज के चित्र पर पुष्पांजलि देते हुए श्रद्धांजलि व्यक्त की, एबीपीएसएस के प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप दोनों बच्चों को लेकर सरोज की समाधि पर गए और संगठन के तरफ से अपने प्रिय साथी को अश्रुपूरित नेत्रों से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किए।
बच्चों और परिजनों को सांत्वना देते हुए श्री सिंह ने कहा कि इस परिवार को सरोज की कमी महसूस ना हो इसका पूरा प्रयास किया जाएगा, बच्चों के बेहतर पढ़ाई के लिए अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति हर संभव प्रयास करेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here