जनता का जनादेश स्वीकार मूलभूत आवश्यकताओं की कमी ना हो डबल इंजन सरकार में – उज्जवल

0
104

अवधनामा संवाददाता

बिजली समस्या से ग्रामीण जनता त्रस्त

प्रयागराज । सपा पूर्व मंत्री उज्जवल रमण सिंह ने ईद की बधाई देने चाका करछना विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण दौरान ग्रामीणों ने बिजली की अत्यधिक अधोषित कटौती की शिकायत किया जिसपर अधिकारियों से तत्काल वार्ता कर समस्या हल करने को कहा उन्होंने कहा कि जनता का जनादेश स्वीकार बस लोगों ने जिस अपेक्षा अकांक्षा से डबल इंजन की सरकार बनाई उसपर खरे उतरने का समय हैं क्योंकि प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री से लेकर सांसद विधायक सब सत्ता पक्ष के हैं इसलिए बिजली, पानी, सड़क नाली खड़जा जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की कमी ना हो।
पूर्व मंत्री ने कहा कि करछना में बढ़ती बेरोजगारी समस्या समाधान के लिए कचरी में अधिग्रहित जमीन पर बिजली कारखाना निर्माण हो जिससें बिजली समस्या हल होने के साथ नवजवानों को रोजगार मिल सके क्योंकि  सांसद विधायक सब सत्ता पक्ष के हैं इसलिए अब कोई रूकावट नहीं आनी चाहिए 2006 में मुलायम सरकार में मैंने पर्यावरण मंत्री रहते हुए तीन बिजली उत्पादन कारखाना स्वीकृति कराया था मेजा, बारा में उत्पादन शुरू है कचरी करछना बाकी हैं।
सपा जिलाउपाध्यक्ष ने ईद मिलन करते हुए कहा कि यहीं गंगा जमुनी तहजीब की खुबसूरती हैं कि ईद और अक्षय तृतीया एक साथ मनाते हैं इसी आपसी भाई चारा से ही मानवता का विकास होगा नफरत से कभी किसी को कुछ नहीं मिला यह इतिहास गवाह हैं।  साथ में विधानसभा अध्यक्ष सनिल अहमद, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष पप्पू इसराइल, शीतला पाण्डेय,शीलवन्त यादव,अफजल,दिलबहार , अतुल गिरी,आरिफ,गगन पटेल आदि लोग रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here