अवधनामा संवाददाता
योग कार्यक्रम का आयोजन मेंहदी घाट पर किया जायेगा:- आकांक्षा राना
हरदोई । योग दिवस पर स्थान चयन एवं अन्य तैयारियों के सम्बन्ध में कलेक्टेªट सभागार में गंगा समिति बैठक मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना की अध्यक्षता में आहूत की गयी। बैठक में योग दिवस पर योग कार्यक्रम का आयोजन मेंहदी घाट पर कराने हेतु गंगा प्रहरी अशोक सिंह एवं अन्य अधिकारियों ने सहमत व्यक्त की। मुख्य विकास अधिकारी ने नमांमि गंगे के संरक्षक तथा जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश चन्द्र से कहा कि नदियों के किनारे बसे गावांे की ग्राम गंगा समितियां बनाने में तेजी लाये इसके साथ योग कराने वालों से सम्पर्क कर लें।
उन्होने डीपीआरओ को निर्देश दिये मेंहटी घाट पर योग दिवस के दिन विशेष सफाई व्यवस्था के लिए सफाई कर्मचारियों की टीम नियुक्त करें तथा योग दिवस की आख्या फोटो सहित अपलोड करायें। सीडीओ ने उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुशील कुमार को निर्देश दिये कि योगा स्थल पर मेडिकल टीम तैनात करें। बैठक में नगर मजिस्टेªट डा0 सदानन्द गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित नमांमि गंगे संयोजक अश्वनी कुमार मिश्रा एवं समिति के अन्य पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Also read