अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रान्त अध्यक्ष डॉ.श्याम नारायण सिंह ने कहा कि तत्काल प्रभाव से वर्तमान कार्यकारिणी का भंग कर नयी कार्यकारिणी के पदाधिकारी घोषित करते हुए सभी को निष्ठा से कार्य करने को प्रेरित किया।
हकीकत नगर स्थित आईएमए भवन के सभागार में आयोजित एक दिवसीय महानगर अभ्यास वर्ग पांच सत्रों में संपन्न हुआ। वर्ग का उद्घाटन प्रांत अध्यक्ष डॉ.श्याम नारायण सिंह, प्रांत मंत्री हंस चौधरी, प्रांत उपाध्यक्ष डॉ.दिनकर मलिक, प्रांत सह मंत्री वन्दन कौशिक व विभाग प्रमुख डॉ.संदीप कुमार ने एक साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रथम सत्र को संबोधित करते हुए प्रांत अध्यक्ष डॉ.श्याम नारायण सिंह ने छात्रों की विद्यार्थी परिषद की कार्यपद्धति के बारे में बताया। द्वितीय सत्र में संघ के महानगर प्रचारक चक्षु सिंह ने कार्यकर्ता विकास एवं व्यवहार विषय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। तृत्तीय सत्र में प्रांत मंत्री हंस चौधरी ने कार्यकर्ताओं को परिसर कार्य विषय पर प्रशिक्षित किया। चतुर्थ सत्र में प्रांत उपाध्यक्ष डॉ.दिनकर मलिक ने सैद्धांतिक भूमिका विषय पर प्रशिक्षण दिया।
अंतिम सत्र में प्रांत अध्यक्ष डॉ.श्याम नारायण ने वर्तमान कार्यकारणी भंग कर नवीन कार्यकारणी की घोषणा की, जिसमे श्रीमती साक्षी चौहान को महानगर अध्यक्ष, ऋषभ त्यागी को महानगर मंत्री, डॉ.प्रवीण कुमार, पूनम यादव, निधि राणा व विशाल त्यागी को उपाध्यक्ष, रवि पंवार, अभय चौहान, अक्षय सैनी, श्रद्धा लोहिया को महानगर सह मंत्री आदित्य एसएफडी संयोजक, बंटी धीमान एसएफएस संयोजक, अंशुल एग्रीविजन संयोजक, आदित्य सैनी सोशल मीडिया संयोजक, वरुण राय तहसील संयोजक बनाए गए। वर्ग में मुख्य रूप से महानगर विस्तारक दिवाकर, मोहित पंडित, लक्की पंडित, प्रथम वत्स व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।