Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeएबीवीपी द्वारा युवा दिवस पर विविध कार्यक्रम का आयोजन

एबीवीपी द्वारा युवा दिवस पर विविध कार्यक्रम का आयोजन

सुलतानपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुशभवनपुर द्वारा महाराजा कुश मैराथन का आयोजन सुल्तानपुर  पांचोपिरन में स्थित फोर्स फिजिकल एकेडमी मैदान में किया गया । जिसमें छात्र/छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। महाराजा कुश मैराथन में छात्राओं के लिए दूरी 2400 मीटर थी जिसमें 31 छात्राओं ने प्रतिभाग किया । इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बिंदु निषाद, द्वितीय स्थान पर मुस्कान सिंह, तृतीय स्थान पर अंकिता पाण्डेय, चतुर्थ स्थान पर आंचल यादव , पंचम स्थान पर उमा वर्मा, षष्ठ स्थान पर अंतिमा यादव और सप्तम स्थान पर पूजा वर्मा रही । जबकि छात्रों के लिए दूरी 4800 मीटर थी जिसमें 19 छात्रों ने प्रतिभाग किया । इस अवसर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राहुल, द्वितीय स्थान पर राकेश कुमार, तृतीय स्थान पर प्रियांशू, चतुर्थ स्थान पर संयुक्त रूप से अभिषेक व संतोष मौर्या और पंचम स्थान पर सभाराज रहे ।  सभी विजेता छात्र और छात्राओं को पदक, सर्टिफिकेट और उपहार से सम्मानित किया गया।

उक्त अवसर पर प्रवासी कार्यकर्ता इलाहाबाद विश्विद्यालय से आये  अभिनव मिश्रा, खेलो भारत प्रान्त सह संयोजक रितिक द्विवेदी  प्रांत उपाध्याय डॉ संतोष सिंह अंश, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रुद्र प्रताप सिंह, राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी रहे विक्रम सिंह, रेलवे पुलिस फोर्स अधिकारी  नमन वर्मा , मुख्य कोच के रूप विपिन कुमार , जिला मीडिया संयोजक सत्यम चौरसिया, विवेक निषाद, मनीष यादव अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका में आलोक शुक्ल व संदीप दुबे रहे है।कार्यक्रम का  संचालन प्रतियोगिता संयोजक व नगर सहमंत्री परमेंद्र सिंह जी ने किया। सुबह  स्वामी विवेकानंद पार्क की साफ सफाई कर माल्यार्पण किया गया।  उसके बाद मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग में युवा एवं भारत का भविष्य विषयक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। यहाँ मुख्य वक्ता के रूप में प्रवासी कार्यकर्ता अभिनव मिश्रा ने कहा कि विवेकानंद का मानना था कि शिक्षा का उद्देश्य केवल रोजगार पाना नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाना होना चाहिए. विवेकानंद ने जाति, वर्ग और भेदभाव को समाज की सबसे बड़ी बाधा माना. उनका संदेश था कि समाज की एकता ही उसकी शक्ति है. उन्होंने कहा, “भारत में जाति समस्या का समाधान समाज के निचले स्तर को ऊपर उठाने में है। इस अवसर पर अभाविप काशी प्रांत उपाध्यक्ष डॉ संतोष सिंह अंश, विभाग संयोजक शिवम दुबे, अभ्युदय कोंचिंग समन्वयक अपूर्वा दुबे,  जिला मीडिया संयोजक सत्यम चौरसिया, विवेक निषाद, अंकुर मिश्रा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन नगर सहमंत्री परमेंद्र सिंह ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular