एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने फूंका नक्सलवाद का पुतला

0
99

ABVP activists burnt effigy of Naxalism

अवधनामा संवाददाता

सीआरपीएफ के शहीद जवानों को दी श्रद्धांजली

देवबंद। (Deobnand) सीआरपीएफ जवानों पर होने वाले नकसली हमलों पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नक्सलवाद का पुतला फूंका। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शहीद हुए सीआरपीएफ के २२ जवानों को श्रद्धांजली भी अर्पित की।
नगर के सुभाष चौक पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता ने नारेबाजी करते हुए नक्सलवाद का पुतला आग के हवाले किया। और छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 22 जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलनी दी। इस दौरान संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोंकित राणा ने कहा कि नक्सलियों ने घात लगाकर सीआरपीएफ के जवानों पर हमला किया जो कायरतापूर्ण है। उन्होंने केंद्र सरकार से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए विशेष अभियान चलाने की मांग की। पुतला फूंकने वालों में सूरज राणा, शंकर, प्रशांत, योगराज, दिपेश आदि शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here