कोर्ट से अनुपस्थित चार वारंटी गिरफ्तार,

0
430

अवधनामा संवाददाता

रुदौली,अयोध्या। मवई पुलिस ने बृहस्पतिवार को पेशी के दौरान कोर्ट में हाजिर न होने पर चार वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया है।प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि ग्राम सन्डवा के प्रवीण कुमार पुत्र राम फेर,मंझनपुरिया मजरे भैंसौली के बदलू पुत्र सोमई राजेन्द्र पुत्र सोमई ग्राम सहजना के राम गोपाल पुत्र कंहई पर कोर्ट में मुकदमे चल रहे हैं।पेशी के दौरान यह सभी न्यायालय में अनुपस्थित रहते थे।कोर्ट ने इन लोगों के विरुद्ध वारंट जारी कर दिया।उप निरीक्षक फरीद खां,उप निरीक्षक राधेश्याम सिंह,विकास चौरसिया ने अलग अलग स्थानों से चारों को गिरफ्तार कर लिया।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि चारों को जेल भेज दिया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here