अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/रेणुकूट। आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कालेज, रेणुकूट में बुधवार, दिनांक 27 सितम्बर को मिशन शक्ति के तहत सी.ओ., पिपरी श्री आशीष मिश्रा और थाना प्रभारी, पिपरी श्री राजेश कुमार सिंह ने छात्राओं को जागरूक किया। छात्राओं को संदेश दिया गया कि मुश्किल समय में फोन से “112-डायल” करके आसानी से पुलिस से मदद माँगी जा सकती है। सी.ओ. पिपरी श्री आशीष मिश्रा ने बताया कि अगर महिला से सम्बन्धित कोई भी शिकायत हो तो “हेल्पलाइन नंबर-1090” पर तुरन्त फोन करना चाहिए। फोन करने पर आप तक तुरन्त सुरक्षा पहुँचेगी। इसके साथ ही एन्टी रोमियो स्क्वायड के बारे में भी छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दयानन्द शुक्ल ने पुलिस प्रशासन के इस अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि आपात स्थिति में छात्राएं और महिलायें इन सेवाओं का लाभ उठा सकती हैं। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य सहित अन्य अध्यापक एवं अध्यापिकायें मौजूद रहीं।