अम्बेडकर । हज़ारीबाग झारखण्ड निवासी योगेंद्र महतो और राजेन्द्र महतो जो एक एजेंट के द्वारा आजजान UAE गए थे और दोनों लोग वहां बड़ी मुश्किल में फंस गये। दोनों को काम नहीं मिला और ना ही नहीं सैलरी मिल रही थी। परेशान हुए दोनों युवक भारत आना चाहते थे लेकिन इन्हें कोई रास्ता नहीं नज़र आ रहा था।
अम्बेडकर नगर जनपद की तहसील टांडा के रुद्रपुर भगाही गाँव निवासी सामजिक कार्यकर्ता सैय्यद आबिद हुसैन जो भोपाल मे रह कर विदेश में फंसे भारतीयों की वतन वापसी के लिए काम करते हैं। आबिद के पास पास इनका पिछले माह कॉल आया था और दोनों युवकों ने आबिद से कहा के मेरी मदद करवाये आबिद ने तत्काल भारत UAE दूतावास से सम्पर्क कर इनकी मदद के लिए गुज़ारिश किया और भारत UAE दूतावास की मदद से राजेन्द्र महतो 27 जून को सकुशल भारत आ गये और योगेन्द्र महतो 29 जून को सुरक्षित अपने घर आ गये।
आबिद ने बताया के भारत UAE दूतावास ने मुझे मेल के द्वारा बताया के योंगेंद्र और राजेन्द्र को सकुशल भारत भेज दिया गया है और योंगेंद्र और राजेन्द्र के परिवार से आबिद हूसैन ने बात कर पुस्टि की उन्होंने बताया के सकुशल भारत आगये और योगेंद्र और राजेन्द्र ने भारत UAE दूतावास का शुक्रिया अदा किया साथ मे आबिद हूसैन ने भी भारत UAE दूतावास एवं विदेश मंत्रालय का बहुत शुक्रिया अदा किया और साथ में आबिद हूसैन ने एक बार फिर सभी युवाओं से गुजारिश करते हुए कहा के ऐसे फर्जी एजेंटों से सावधान रहें और इनके जाल साजी में न आयें। विदेश जरूर जायें पर बहुत सतर्क और सुरक्षित हो कर जायें। विदेश मंत्रालय की गाइड लाइन को फ्लो कर के ही जाए एजेंट और एजेंसी व दस्तावेज की पूरी जांच पड़ताल कर के ही जायें और जाते ही सम्बंधित एम्बेसी एवं हाई कमीशन से जरूर संपर्क करें। ताकि उनके साथ कोई भी दिक्कत आये तो एम्बेसी आपकी सीधे मदद कर सके।
Also read