कुवैत में फँसे नसीम के लिये आबिद हुसैन बने फरिश्ता नसीम को भेजवाया वतन

0
95
अवधनामा संवाददाता
अम्बेडकरनगर  इलाहाबाद प्रयागराज उप्र निवासी मोहम्मद नसीम एक एजेंट के ज़रिये कुछ माह पहले कुवैत गए थे और वहा जाकर फस गए इस लिए वापस आना चाहते थे  मोहम्मद नसीन काफ़ी दिनों से भारत आने के लिए परेशान थे ऐसे के किसी तरह की कोई मदद नहीं हो रही थी मोहम्मद नसीम ने के अपने परिवार से संपर्क किया और बताया के वो कुवैत मे फस गए है घर मे मातम छा गया और उनका परिवार नसीम की मदद के लिए भटकने लगा ऐसे मे कोई मदद नहीं होपारही थी एक दिन नसीम के परिवार के लोगों ने आजमगढ़ के सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल रहमान से संपर्क कर बताया के उनका लाल कुवैत मे फस गया अब्दुल रहमान तत्काल सैयद आबिद हुसैन के बारे के बताया और मुहम्मद नसीम और उनके परिवार ने आबिद हुसैन से संपर्क किया और अपनी सारी प्रॉब्लम बताई आबिद ने तत्काल भारत कुवैत दूता वास एवं विदेश मंत्रालय को सम्पर्क कर के मोहम्मद नसीम के मामले मे अवगत कराया और इनकी मदद के लिए बात रखी और लम्बे सघर्ष के बाद भारत कुवैत अम्बेसी की मदद से मोहम्मद नसीम आज 7 मई 2022 को सकुशल भारत वापस आगये जिसके लिए आबिद ने  भारत कुवैत दूतावास एवं विदेश मांत्रालय का बेहद शुक्रिया अदा किया और मुहम्मद नसीम ने एयरपोर्ट से एक विडिओ बना कर अम्बेसी एवं आबिद का धन्यवाद किया साथ मे आबिद ने सभी युवाओं से एक बार फिर अपील किया कि ऐसे फर्जी एजेंटों से सावधान रहें और इनके जाल साजी में न आयें। विदेश जरूर जायें पर बहुत सतर्क और सुरक्षित हो कर जायें। एजेंट और एजेंसी व दस्तावेज की पूरी जांच पड़ताल कर के ही जायें और जाते ही सम्बंधित एम्बेसी एवं हाई कमीशन से जरूर संपर्क करें। ताकि उनके साथ कोई भी दिक्कत आये तो एम्बेसी आपकी सीधे मदद कर सके।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here