अयोध्या चेप्टर के सह संयोजक नियुक्त हुए अभिषेक सावंत

0
84

 

 

अवधनामा संवाददाता

वाराणसी की संस्था टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन किया नियुक्त
अयोध्या। अयोध्या की पौराणिक कला, संस्कृति और विरासत से पर्यटकों को परिचित करवाने एवं अयोध्या के पर्यटन को विस्तार देने के लिए वाराणसी की संस्था टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन ने अयोध्या डायरी के संस्थापक एवं टूर गाइड अभिषेक सावन्त को अयोध्या चेप्टर का सह संयोजक नियुक्त किया है। टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन वाराणसी के अध्यक्ष राहुल मेहता कहते है कि अभिषेक सावन्त संस्था की नीतियों एवं उद्देश्यों के तहत पर्यटन विशेषज्ञों से संवाद करने और सामाजिक जागरूकता के माध्यम से बेहतर संबंध स्थापित करने में अग्रणी भूमिका निभाएंगे,संस्था के अध्यक्ष मेहता यह मानते है कि सावन्त बतौर स्वतन्त्र पत्रकार एवं कहानीकार के रूप में अयोध्या डायरी वेबसाइट के माध्यम से तथ्यपूर्ण जानकारी देश दुनिया से आ रहे पर्यटकों के साथ साझा कर रहे है, साथ ही अयोध्या और वाराणसी के पर्यटन संबंधों को व्यावसायिक आर्थिक तौर पर भी आगे ले जाने का कार्य कर रहे हैं। वही अयोध्या चेप्टर के संयोजक और टूर एस्कॉर्ट आदित्य प्रताप ने नवनियुक्त सह संयोजक को बधाई देते हुए कहा कि संस्था के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पर्यटन में जागरूकता पर भी ध्यान दिया जाएगा। इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह, सचिव प्रदीप राय व कोषाध्यक्ष संतोष सिंह ने बधाई दी।
108 कुंडो की खोज कर रहे सावन्त
अयोध्या के पौराणिक कुंडों और विस्मृत हो रही कला संस्कृतियों को संरक्षित करने के लिए कार्य किया जा रहा है। कुंडों की खोज में पहले फेज़ में 5 कोस दूसरे फेज़ में 14 कोस और तीसरे फेज़ में 84 कोस की परिधि पर कार्य किया जाएगा। कुंडों की खोज का वर्गीकरण नगर निगम के वार्डों के आधार पर होगा।  अयोध्या डायरी के संस्थापक अभिषेक सावन्त का कहना है कि कुंडों की जिजीविषा वैज्ञानिक रूप से बाढ़ से बचाने के लिये होती थी साथ ही कुंडों को संरक्षित करने के लिए धार्मिक एवं पौराणिक मान्यताओं के सूत्र से भी पिरोना संरक्षण का ही एक उदाहरण रहा है। ऐसे में अयोध्या के कुंडों की खोज में अयोध्या की जनता को सहयोग के लिए आगे आना चाहिए जिससे कि अयोध्या की संस्कृति को सहेजा जा सके।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here