समर्थकों से अभय सिंह की भावुक अपील जीना मरना तेरे संग जंग में रहना मेरे संग

0
219

अवधनामा संवाददाता

तारुन -अयोध्या। दिल वही है कुछ किरदार बदलने वाले हैं। हम वही है जो अपनो संग इतिहास बदलने वाले हैं।
सियासी सफर में हमेशा सुर्खियों में रहने वाले गोसाईगंज विधायक अभय सिंह 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से अपनो संग राजनैतिक सक्रियता बढ़ाते हुये बड़ा सियासी धमाका करके सियासी सूरमाओं को चौकाने वाले हैं। इंडिया गठबंधन से जुड़े दलों के बहुत से समर्थकों को दर किनार व नजर अंदाज कर स्थानीय नेताओं द्वारा अपने जेबी लोगो को तवज्जो दिए जाने को लेकर गोसाईगंज विधान सभा मे बखेड़ा खड़ा हो गया हैं। ऐसे लोगो को अपने पाले में करने के लिए अभय सिंह अपने प्रभाव के चलते गोसाईगंज विधानसभा में एक बड़ा धमाका करने की तैयारी में हैं। उनका ये सियासी धमाका अम्बेडकर नगर लोकसभा चुनाव में चौकाने वाला होगा। परन्तु इसके लिए अभी उन्होंने अपने पत्ते नही खोले हैं। परन्तु उन्होंने अपने समर्थकों से भावुक अपील करते हुये कहा है। मुझे जीना मरना तेरे संग परन्तु जंग में रहना मेरे संग विधायक की यह अपील समर्थकों के दिल छू गयी हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here