AMU के रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद, (आईपीएस) ने आज विश्वविद्यालय परिसर विश्वविद्यालय की भूमि का निरीक्षण किया

0
62

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार श्री अब्दुल हमीद, (आईपीएस) ने आज विश्वविद्यालय किला परिसर व उससे सटी विश्वविद्यालय की ज़मीन के अलावा पटवारी नगला स्थित विश्वविद्यालय की भूमि का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उनके साथ प्रोक्टर प्रोफेसर एम० वसीम अली, डिप्टी प्रोक्टर डा० सैयद अली नवाज़ जै़दी तथा मेम्बर इंचार्ज प्रापर्टी प्रोफेसर शकील अहमद के अलावा प्रोपर्टी विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।


रजिस्ट्रार श्री अब्दुल हमीद ने यूनिवर्सिटी किले का अंदर व बाहर से दौरा किया तथा इसके चारों ओर बनी सुरक्षा बांउड्री वाल को भी देखा। उन्होंने किले से सटी भूमि व पटवारी नगला स्थित विश्वविद्यालय की भूमि का भी निरीक्षण किया। उन्होंने किला सहित अन्य भूमि की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाये जाने की आवश्यकता जताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन विश्वविद्यालय की संपत्तियों की सुरक्षा के लिए बेहद गंभीर और प्रतिबद्ध है। उन्होंने खाली पड़ी भूमि पर कटीले तार लगवाने और विश्वविद्यालय संपत्ति के बोर्ड लगवाने का भी सुझाव दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियांे से सुरक्षा के उपायों के लिए प्रस्ताव भेजने के लिए भी कहा। अज्ञात असमाजिक तत्वों द्वारा किले की बाउंड्री वाल से लोहे की ग्रिल को उखाड़े जाने का मामला भी प्रकाश में लाया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here