अवधनामा संवाददाता
मोहम्मदी-खीरी –लोक भारती के जिला संयोजक अतुल रस्तोगी के पौत्रगण आरव रस्तोगी व लक्ष्य रस्तोगी जो नगर के उमा देवी चिल्ड्रेन एकेडमी में कक्षा चार के छात्र है ने स्वप्रेरणा से श्रीराम मन्दिर का सुपर माडल बनाया। श्रीराम मन्दिर के सुपर माडल बनाने में खास बात यह है कि बच्चो द्वारा इसमें उपयोग की गयी सारी सामग्री घर में रखी पुरानी वस्तुओ से ली गयी है इन बच्चो ने श्रीराम मन्दिर का सुपर माण्डल बनाने के लिये बाजार से किसी भी चीज को नहीं खरीदा। मन्दिर बनाने की प्रेरणा कहा से मिली पर आरव ने बताया कि टीवी पर तथा अन्य माध्यमों से राम मन्दिर पर काफी चर्चा हो रही थी तथा एक जनवरी को अछत कलश यात्रा में राम मन्दिर के दो माडल रखे गये थे उन्हे देखकर हमारे मन में आया कि हमे भी मन्दिर बनाना चाहिए तब हमने यूटयूब में देखकर मन्दिर बनाना शुरू किया तब हमारे बाबा अतुल रस्तोगी ने हमारा मार्ग दर्शन करना शुरू कर दिया। इस मन्दिर को बनाने में हमे 15 दिन लगे। मन्दिर बनाने के लिये सामग्री एकत्र करने में हमारे छोटे भाई लक्ष्य ने हमारा सहयोग किया। आरव इससे पहले कई माडल बना चुके है जिनमें आर्य समाज का भवन, योगी जी की मोहम्मदी में हुई सभा का माडल तथा कई प्रकार के मन्दिर व भवनों के माडल है। आरव भविष्य में अंतरिक्ष यात्री बनना चाहते है। लक्ष्य ने बताया कि भइया ने जब मन्दिर बनाना शुरू किया तो हमे लगा कि हमे सहयोग करना चाहिए तो हमने भी भइया का सहयोग किया। लक्ष्य को अन्तर विद्यालय ताईक्वाडो प्रतियोगिता में प्रदेश स्तरीय स्वर्ण पदक भी मिल चुका है वही लक्ष्य भविष्य में सेना में जाना चाहते है। आरव रस्तोगी व लक्ष्य रस्तोगी द्वारा श्रीराम मन्दिर के बनाये गये माडल की परिवार के सदस्यों सहित नगर के तमाम लोगो ने शुभकामनाएं दी।