बिजली कटौती को लेकर आप का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

0
91

अवधनामा संवाददाता

बिजली की समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

कुशीनगर। आम आदमी पार्टी के तरफ से बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन कर रहे हैं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनपद में हो रही भीषण गर्मी से निजात दिलाने और भीषण गर्मी से प्रदेश के विभिन्न जनपदों में हुई आम लोगों की मौत पर सरकार की तरफ से बड़ा कदम उठाए जाने की मांग की गई।

बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष इंजीनियर अजय कुमार यादव की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पर आप पार्टी के कार्यकर्ता एकत्रित हुए। इसके बाद प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां जिला अधिकारी डीएम रमेश कुमार रंजन के गैरमौजूदगी में जिलाधिकारी कार्यालय प्रशासनिक अधिकारी को आम आदमी पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष इंजीनियर मनोज कुमार यादव ने कहा की प्रदेश भर में जिस तरीके से गर्मी अपने चरम पर है, ऐसे में लगातार हो रही बिजली कटौती से लोग त्राहि त्राहि कर रहे है। इसके वजह से लगातार कई जनपदों में मौत हो चुकी है। उन मृतक परिवारों को सरकार तरफ से मिलने वाली धनराशि मुहैया कराने और इस समस्या से निजात दिलाने की मांग करते हुए बिजली विभाग में रिक्त पड़े विभिन्न पदों पर जल्दी से नियुक्ति कराए जाने की मांग की। इस दौरान जिला महासचिव मुकेश सुमन, ताज मोहम्मद, कुमार विष्णु, सुरेंद्र राम, शंभू आदि आम आदमी के पार्टी से जुड़े पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here